{"_id":"6924406440f7de0e1b042c79","slug":"minor-dies-after-swallowing-sulphas-tablet-mistaking-it-for-medicine-in-abohar-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: एक सप्ताह बाद था प्रियंका का जन्मदिन... दवाई समझ कर निगली सल्फास की गोली, अस्पताल ले जाते तोड़ा दम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: एक सप्ताह बाद था प्रियंका का जन्मदिन... दवाई समझ कर निगली सल्फास की गोली, अस्पताल ले जाते तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:54 PM IST
सार
अबोहर में किशोरी ने दवाई समझ कर सल्फास की गोली खा ली। किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो उसकी मौत हो गई। घटना पंजाब के अबोहर की है।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के अबोहर के गांव बुर्ज मुहर में एक नाबालिग लड़की ने दवा समझ कर गलती से सल्फास की गोली का सेवन कर लिया। नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अबोहर अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया। बठिंडा ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार करीब 17 साल की प्रियंका पुत्री जसराम 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। कल उसका पूरा परिवार किन्नू तुड़ाई के लिए मजदूरी पर गया हुआ था। घर पर प्रियंका की तबीयत बिगड़ गई। जब शाम को परिजन घर आए तो उसे तड़पता देख तुरंत अबोहर के अस्पताल में लाए जहां पर उसकी हालत खराब होने पर उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया। जब परिवार वाले उसे बठिंडा ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रियंका का एक सप्ताह बाद जन्मदिन था। इससे पहले ही उसकी दुखद मौत हो गई। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दवा के सेवन से उसकी मौत हुई है। मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ताकि उसकी मौत के असली कारणों का पता चल सके।