बिड़ला ग्राम निवासी सुंदरलाल शराब के नशे में रोजाना एक लड़की के घर के बाहर शोर मचाता था। मनचले की इस हरकत पर पीड़िता की मां और मौसी ने पहले युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो उन्होंने चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह नजारा देखकर गली के लोग भी बाहर निकल आए और भीड़ ने आरोपी को घेरकर हाथ साफ कर दिया। मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी के नाक-मुंह से खून बहता दिख रहा है और वह बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है लेकिन महिलाओं ने मनचले की जमकर धुनाई कर डाली।
लोगों का कहना है कि यह आरोपी शख्स सिर्फ उसी लड़की को नहीं, बल्कि कई महिलाओं को परेशान करता था इसीलिए मोहल्ले वालों को यह कदम उठाना पड़ा। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल चेकअप करवाकर उसके बयान दर्ज किए। इलाके के लोगों का कहना है कि आगे भी ऐसे मनचलों को कड़ी सजा मिले ताकि किसी की हिम्मत न बढ़े।
ये भी पढ़ें: Gwalior News: पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, नेता के भाई पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार आरोपी श्री राम कॉलोनी में नाबालिग लड़की के घर के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज करता रहता था। शुरुआत में तो परिवार ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन जब आरोपी हर रोज ड्रामा करने लगा तो आसपास के लोगों को युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा बर्दाश्त नहीं हुआ और इसके बाद महिलाओं ने अपना आपा खो दिया और युवक की जमकर धुनाई कर दी।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं चप्पलों से आरोपी को पीटती नजर आ रही हैं। आरोपी के मुंह और नाक से खून बह रहा है। आरोपी हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांग रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आरोपी महिलाओं और लड़कियों को परेशान करता था इसलिए ये कदम उठाना पड़ा। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।