{"_id":"6923f76210f5e976650e8daf","slug":"video-drug-dealer-murdered-samajwadi-party-said-criminals-are-roaming-on-the-streets-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"दवा व्यवसायी की हत्या...सपाजन बोले- अपराधी सड़क पर घूम रहे हैं; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दवा व्यवसायी की हत्या...सपाजन बोले- अपराधी सड़क पर घूम रहे हैं; VIDEO
दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की 18 नवम्बर को हुई हत्या के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल यादव मुगलसराय पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं और पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं दिख रही है। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की, ताकि वास्तविक दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक व्यापारी की हत्या से व्यापार जगत में दहशत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और मामले को विधानसभा से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाया जाएगा। उधर, रोहिताश पाल का परिजन न्याय की गुहार लगा रहा है। उनका कहना है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त दंड ही उनके प्रियजन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश अध्यक्ष के साथ विरोधी दल के नेता लाल बिहारी, चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।