{"_id":"6962b153371adeed67035e3f","slug":"the-hearing-continued-throughout-the-day-but-eight-petitions-related-to-the-police-could-not-be-resolved-chandauli-news-c-189-1-svns1013-142267-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: दिनभर हुई सुनवाई, पुलिस से जुड़े आठ प्रार्थना पत्रों का नहीं हो पाया निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: दिनभर हुई सुनवाई, पुलिस से जुड़े आठ प्रार्थना पत्रों का नहीं हो पाया निस्तारण
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। जिले के समस्त थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस संबंधित 8 में से एक भी प्रार्थना पत्र का किसी भी थाने पर निस्तारण नहीं हो सका। जिले के 15 थानों पर पुलिस से जुड़े आठ प्रार्थना पत्र आए। वहीं नौगढ़ के रहने वाले शिव प्रकाश चौरसिया अपने भाई से जमीन से संबंधित विवाद लेकर थाने पहुंचे थे। वहां मौजूद अधिकारियों ने चंद मिनटों में भाई-भाई के जमीन विवाद का निपटारा कर दिया। इस दौरान क्षेत्र की रहने वाली राजकुमारी वन विभाग के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची। उन्होंने वन विभाग की टीम पर उनके मकान का कार्य रूकवाने का आरोप लगाया। राजकुमारी ने दावा किया वह अपनी भूमि पर मकान बनवा रही है जबकि वन विभाग उस जमीन को विभाग की बताया । हालांकि इस मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिये है।
जिले में सभी थानों पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कुल 62 प्रार्थना पत्र आये। इसमें 54 राजस्व, 08 पुलिस से संबंधित थे। राजस्व से संबंधित 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो पाया। जबकि पुलिस से संबंधित एक भी मामले का हल नहीं हो पाया। थानों पर बैठे सीओ और एसडीएम रैंक के अधिकारी विवादों का समाधान नहीं कर पाये। मुगलसराय कोतवाली पर सीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर 11 प्रार्थना पत्र आये इसमें से नौ राजस्व और दो पुलिस से संबंधित रहे। इनमें से एक का भी समाधान नहीं हो पाया। नौगढ़ संवाददाता ने बताया कि नौगढ़ में अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार रावत व एसडीएम विकास मित्तल ने की। इस दौरान कुल दो प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें एक राजस्व विभाग से संबंधित और दूसरा वन विभाग से जुड़ा था। इनमें से राजस्व विभाग का प्रार्थना पत्र मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया, जबकि वन विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र पर जांच के आदेश दिए गए। वहीं चकरघट्टा थाने पर समाधान दिवस अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। यहां कुल पांच प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष दो प्रार्थना पत्रों को राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए आदेशित किया गया।
Trending Videos
जिले में सभी थानों पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कुल 62 प्रार्थना पत्र आये। इसमें 54 राजस्व, 08 पुलिस से संबंधित थे। राजस्व से संबंधित 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो पाया। जबकि पुलिस से संबंधित एक भी मामले का हल नहीं हो पाया। थानों पर बैठे सीओ और एसडीएम रैंक के अधिकारी विवादों का समाधान नहीं कर पाये। मुगलसराय कोतवाली पर सीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर 11 प्रार्थना पत्र आये इसमें से नौ राजस्व और दो पुलिस से संबंधित रहे। इनमें से एक का भी समाधान नहीं हो पाया। नौगढ़ संवाददाता ने बताया कि नौगढ़ में अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार रावत व एसडीएम विकास मित्तल ने की। इस दौरान कुल दो प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें एक राजस्व विभाग से संबंधित और दूसरा वन विभाग से जुड़ा था। इनमें से राजस्व विभाग का प्रार्थना पत्र मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया, जबकि वन विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र पर जांच के आदेश दिए गए। वहीं चकरघट्टा थाने पर समाधान दिवस अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। यहां कुल पांच प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष दो प्रार्थना पत्रों को राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए आदेशित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन