अजमेर जिले के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब अजमेर रोड हाईवे पर चलते एक ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। मामा-भांजा होटल के पास हुए इस हादसे ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। ट्रेलर में बड़ी मात्रा में पेपर रोल भरे हुए थे, जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई और चारों ओर घना धुआं फैल गया।
घटना के दौरान ट्रेलर चालक मौजूद था, लेकिन जैसे ही उसने धुआं और लपटें उठती देखी, उसने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि चालक समय रहते उतर गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आग की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे के दोनों ओर जमा भीड़ को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। आग की वजह से हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए थे। पेपर रोल होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी, जिससे हालात और ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गए।
आग पर काबू पाने के लिए परिषद के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामप्रसाद चौधरी के नेतृत्व में दमकल दल ने मोर्चा संभाला। किशनगढ़ फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां, अजमेर से दो और एयरपोर्ट से एक फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा। लगातार बढ़ती लपटों को रोकने के लिए JCB की मदद से ट्रेलर में भरे पेपर रोल खाली करवाए गए, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- Udaipur Royal Wedding: झीलों के बीच हुई अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी, अब जेनिफर लोपेज करेंगी परफॉर्म
दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि ट्रेलर और उसमें भरे पेपर रोल पूरी तरह जलकर खाक हो गए, लेकिन समय पर कार्रवाई के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह तकनीकी गड़बड़ी या घर्षण से लगी आग प्रतीत होती है। हादसे के बाद हाईवे पर सामान्य ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है।