{"_id":"692429579cce8dda980f655f","slug":"mp-news-sagar-s-yamini-won-gold-medal-in-asian-judo-championship-held-in-china-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"एशियन जूडो चैंपियनशिप: सागर की यामिनी ने चीन में बढ़ाया भारत का मान, कोरियाई खिलाड़ी को पटखनी देकर जीता स्वर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एशियन जूडो चैंपियनशिप: सागर की यामिनी ने चीन में बढ़ाया भारत का मान, कोरियाई खिलाड़ी को पटखनी देकर जीता स्वर्ण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:18 PM IST
विज्ञापन
सार
यामिनी मौर्य ने 57 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। 18 देशों की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट में यामिनी ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की और फाइनल में कोरिया की खिलाड़ी को हराया। उनकी इस उपलब्धि से सागर जिला, मध्यप्रदेश और देशभर में खुशी का माहौल है।
जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चाइना के हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एशियन जूडो चैंपियनशिप में सागर की होनहार जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यामिनी की इस उपलब्धि से न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बढ़ गया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 18 देशों ने हिस्सा लिया था। यामिनी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपने चारों मुकाबले जीते। फाइनल में उन्होंने कड़े मुकाबले में कोरिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
हॉन्गकॉन्ग में आयोजित इस एशियन चैंपियनशिप में यामिनी मौर्य 57 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला। यामिनी की इस उपलब्धि से सागर जिले में खुशी का माहौल है। खेल जगत के साथ-साथ जिलेवासियों ने भी उनकी सफलता पर गर्व जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सागर के सदर क्षेत्र की रहने वाली यामिनी ने अपनी स्कूली शिक्षा इमानुएल स्कूल से की है। उन्होंने डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। यामिनी के पिता हरिओम मौर्य एक छोटे किसान हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का आलम है।

कमेंट
कमेंट X