सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sagar News ›   Sagar News: PHE EE held taking 1.5 lakh bribe after demanding 3.5% commission in Jal Jeevan Mission work

जलजीवन मिशन: टेंडर में कमीशनखोरी का खेल, डेढ़ लाख की रिश्वत लेते सागर पीएचई का ईई गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार

जलजीवन मिशन में अधूरे काम पूरे कर रहे ठेकेदार से कमीशन की मांग कर रहे पीएचई के कार्यपालन यंत्री और उनके ड्राइवर को लोकायुक्त पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। 

Sagar News: PHE EE held taking 1.5 lakh bribe after demanding 3.5% commission in Jal Jeevan Mission work
पीएचई के ईई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को जिले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल. बाथम और उनके निजी ड्राइवर फूल सिंह को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए करोड़ों रुपये के कार्यों में कमीशन मांगने की शिकायत पर की गई।

Trending Videos


2.16 करोड़ के काम में 3.5% कमीशन
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी ठेकेदार शैलेष कुमार को जल जीवन मिशन के तहत सागर जिले में 2 करोड़ 16 लाख के अधूरे कार्यों को पूरा करने का टेंडर मिला था। आरोप है कि इस कार्य के एवज में कार्यपालन यंत्री एस.एल. बाथम द्वारा साढ़े तीन प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। काफी मान-मनौव्वल के बाद सौदा 6 लाख रुपये में तय हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


ठेकेदार शैलेष कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर दी। योजना के मुताबिक ठेकेदार रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 1.50 लाख रुपये लेकर ईई के कार्यालय पहुंचे। जैसे ही राशि दी गई, ईई बाथम ने पैसे अपने ड्राइवर फूल सिंह को रखने के लिए कह दिया। इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और ड्राइवर के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

ये भी पढ़ें: Chintu Choukse Viral Video : ऐसा क्या सवाल पूछ दिया कि बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क गए चिंटू चौकसे?

निरीक्षक कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत की पुष्टि होने पर ट्रैप लगाया गया था। कार्यपालन यंत्री ने रिश्वत की राशि लेकर ड्राइवर को थमाई थी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीएचई जैसे महत्वपूर्ण विभाग के जिला प्रमुख के ट्रैप होने की खबर फैलते ही कलेक्ट्रेट और विभाग में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त की टीम कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या अन्य कार्यों में भी इसी तरह की अवैध वसूली की जा रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed