{"_id":"692447ff3d875f95360dcb74","slug":"bdc-member-injured-in-road-accident-dies-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-158553-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सड़क हादसे में घायल बीडीसी सदस्य की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सड़क हादसे में घायल बीडीसी सदस्य की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली हाईवे पर गंगा मंदिर के पास वाहन की टक्कर से हो गए थे जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद। बरेली हाईवे पर गंगा मंदिर के पास शनिवार को बाइक में टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए बझेड़ा महुआ डांडी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण पाल सिंह (50 वर्ष) की रविवार की रात राजकीय मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त वह हेलमेट लगाए थे, लेकिन अज्ञात वाहन से टकराने के बाद वह सिर से निकलकर दूर जा गिरा था।
तिलहर स्थित गुरुकुल स्कूल में योग प्रशिक्षक के तौर पर तैनात उनके पुत्र निर्भय के अनुसार, पिता उनसे मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर घटना की जांच की जाएगी। संवाद
--
बाइक सवार साले-बहनोई गंभीर रूप से घायल
जलालाबाद। सरैंया मार्ग पर हरेवा चौराहा के पास रविवार रात हुए हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से जा रहे फर्रुखाबाद के राजेपुर थानांतर्गत कन्नपुर गांव के रोहित ओर उनके बहनोई शाहाबाद निवासी सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त साले-बहनोई ककराला गांव की एक रिश्तेदारी में हुए शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पर भेजा। बाद में वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। संवाद
--
ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से कार चालक समेत दो लोग घायल
कांट। जलालाबाद मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास रविवार को देर रात शाहजहांपुर की ओर जा रही कार से सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राॅली टकरा गई। हादसे में सिंधौली निवासी रमाकांत और उनका कार चालक घायल हो गए। रमाकांत ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह कार से दातागंज से घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राॅली के चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पर भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद। बरेली हाईवे पर गंगा मंदिर के पास शनिवार को बाइक में टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए बझेड़ा महुआ डांडी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण पाल सिंह (50 वर्ष) की रविवार की रात राजकीय मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त वह हेलमेट लगाए थे, लेकिन अज्ञात वाहन से टकराने के बाद वह सिर से निकलकर दूर जा गिरा था।
तिलहर स्थित गुरुकुल स्कूल में योग प्रशिक्षक के तौर पर तैनात उनके पुत्र निर्भय के अनुसार, पिता उनसे मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर घटना की जांच की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवार साले-बहनोई गंभीर रूप से घायल
जलालाबाद। सरैंया मार्ग पर हरेवा चौराहा के पास रविवार रात हुए हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से जा रहे फर्रुखाबाद के राजेपुर थानांतर्गत कन्नपुर गांव के रोहित ओर उनके बहनोई शाहाबाद निवासी सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त साले-बहनोई ककराला गांव की एक रिश्तेदारी में हुए शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पर भेजा। बाद में वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। संवाद
ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से कार चालक समेत दो लोग घायल
कांट। जलालाबाद मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास रविवार को देर रात शाहजहांपुर की ओर जा रही कार से सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राॅली टकरा गई। हादसे में सिंधौली निवासी रमाकांत और उनका कार चालक घायल हो गए। रमाकांत ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह कार से दातागंज से घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राॅली के चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पर भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद