{"_id":"686e80e86c0f4f8e710f4c48","slug":"babbar-khalsa-terrorist-rindas-plot-foiledtwo-ak-47s-two-hand-grenades-recovered-from-gurdaspur-forest-gurdaspur-news-c-16-1-pkl1079-758687-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: सभी केंद्र...\nबब्बर खालसा के आतंकी रिंदा की साजिश नाकाम\nगुरदासपुर के जंगल से दो एके-47, दो हैंड बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: सभी केंद्र... बब्बर खालसा के आतंकी रिंदा की साजिश नाकाम गुरदासपुर के जंगल से दो एके-47, दो हैंड बरामद
विज्ञापन


फोटो
-पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था आईएसआई-बीकेआई आतंकी माॅड्यूल
-रिंदा ने अपने गुर्गों तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से भिजवाए थे हथियार
-- -
अमर उजाला ब्यूरो/संवाद।
चंडीगढ़/गुरदासपुर। पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की बड़ी साजिश को पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बुधवार को गुरदासपुर के जंगल से बीकेआई-आईएसआई आतंकी मॉड्यूल के हथियारों का जखीरा बरामद किया। इसमें दो एके-47 राइफल, दो मैगजीन, दो पी-86 हैंड ग्रेनेड और 16 कारतूस शामिल हैं।
बीकेआई प्रमुख रिंदा ने यह हथियार पंजाब में एक आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गों तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से भिजवाए थे। एजीटीएफ अब हथियारों के सप्लाई नेटवर्क को खंगाल रही है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर सिंह रिंदा ने एक सुनियोजित साजिश के तहत भारत भेजी थी ताकि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमले कर राज्य की शांति को भंग किया जा सके। खुफिया जानकारी के आधार पर एजीटीएफ की टीमों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान की निगरानी में गुरदासपुर के जंगली इलाके से खेप बरामद की। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेप को प्राप्त करने वाले लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
आईएसआई आतंकी मॉड्यूल को कर रहा ऑपरेट
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गुरमीत चौहान ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस आईएसआई समर्थित नेटवर्क में विदेश में सक्रिय आतंकवादियों की भी संलिप्तता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और हथियारों की खेप बरामद हो सकती हैं। डीआईजी ने बताया कि गुरदासपुर के थाना पुराना शाला में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
-पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था आईएसआई-बीकेआई आतंकी माॅड्यूल
-रिंदा ने अपने गुर्गों तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से भिजवाए थे हथियार
अमर उजाला ब्यूरो/संवाद।
चंडीगढ़/गुरदासपुर। पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की बड़ी साजिश को पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बुधवार को गुरदासपुर के जंगल से बीकेआई-आईएसआई आतंकी मॉड्यूल के हथियारों का जखीरा बरामद किया। इसमें दो एके-47 राइफल, दो मैगजीन, दो पी-86 हैंड ग्रेनेड और 16 कारतूस शामिल हैं।
बीकेआई प्रमुख रिंदा ने यह हथियार पंजाब में एक आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गों तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से भिजवाए थे। एजीटीएफ अब हथियारों के सप्लाई नेटवर्क को खंगाल रही है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर सिंह रिंदा ने एक सुनियोजित साजिश के तहत भारत भेजी थी ताकि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमले कर राज्य की शांति को भंग किया जा सके। खुफिया जानकारी के आधार पर एजीटीएफ की टीमों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान की निगरानी में गुरदासपुर के जंगली इलाके से खेप बरामद की। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेप को प्राप्त करने वाले लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएसआई आतंकी मॉड्यूल को कर रहा ऑपरेट
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गुरमीत चौहान ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस आईएसआई समर्थित नेटवर्क में विदेश में सक्रिय आतंकवादियों की भी संलिप्तता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और हथियारों की खेप बरामद हो सकती हैं। डीआईजी ने बताया कि गुरदासपुर के थाना पुराना शाला में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।