{"_id":"686b7d4ab371a097bb046433","slug":"conflict-escalates-between-takht-sri-patna-sahib-and-sri-akal-takht-sahib-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंथक संकट: तख्त श्री पटना साहिब और श्री अकाल तख्त में बढ़ा टकराव, सुखबीर बादल को तनखइया घोषित करने पर विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंथक संकट: तख्त श्री पटना साहिब और श्री अकाल तख्त में बढ़ा टकराव, सुखबीर बादल को तनखइया घोषित करने पर विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
तख्त श्री पटना साहिब की ओर से श्री अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह और तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार टेक सिंह धनौला को हुक्मनामा जारी करके अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने शनिवार को आदेश जारी करके तख्त पटना साहिब के आदेशों को रद्द कर दिया।

श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिब की बैठक की अध्यक्षता करते जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह
- फोटो : संवाद
विस्तार
श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री पटना साहिब के बीच पंथक संकट गहरा गया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को तख्त श्री पटना साहिब ने तनखइया घोषित किया था। अब श्री अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को तनखइया घोषित करने वाले तख्त श्री पटना साहिब के पांच प्यारों को तनखइया घोषित कर दिया। यह आदेश तख्त श्री पटना साहिब के आदेशों को काउंटर बताए जाते है। नया विवाद यह है कि कौन सा तख्त सर्वोपरि है। हालांकि अब तक यह कहा जाता रहा है कि सभी तख्त बराबर है।
गौरतलब है कि तख्त श्री पटना साहिब की ओर से श्री अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह और तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार टेक सिंह धनौला को हुक्मनामा जारी करके तख्त पटना साहिब पर अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने शनिवार को आदेश जारी करके तख्त पटना साहिब के आदेशों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही मुख्य ग्रंथी समेत कार्यकारिणी को अकाल तख्त साहिब पर तलब कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
गौरतलब है कि तख्त श्री पटना साहिब की ओर से श्री अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह और तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार टेक सिंह धनौला को हुक्मनामा जारी करके तख्त पटना साहिब पर अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने शनिवार को आदेश जारी करके तख्त पटना साहिब के आदेशों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही मुख्य ग्रंथी समेत कार्यकारिणी को अकाल तख्त साहिब पर तलब कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन