सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Boy and girl fell into canal while taking selfie boy died in Amritsar

Punjab: आखिरी सेल्फी... फोटो लेते सयम नहर में गिरे युवक और युवती, लड़के की मौत, लड़की की तलाश जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 07 Jul 2025 09:50 PM IST
विज्ञापन
सार

नहर किनारे सेल्फी ले रहे युवक और युवती के लिए यह आखिरी सेल्फी साबित हुई। दोनों नहर में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए। युवक का शव बरामद हो गया है और युवती की तलाश जारी है। 

Boy and girl fell into canal while taking selfie boy died in Amritsar
नहर - फोटो : संवाद (फाइल)

विस्तार
Follow Us

पंजाब के अमृतसर में पानी के तेज बहाव के चलने नहर किनारे एक युवक और युवती को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी और युवती की तलाश में गोताखोर नहर का चप्पा चप्पा छान रहे हैं। मरने वाले युवक की पहचान जालंधर स्थित रामा मंडी के गुरु नानकपुरा की गली नंबर सात निवासीस हरप्रीत सिंह के बेटे करणवीर सिंह के रूप में हुई है। लापता युवती अमृतधारी है और उसकी पहचान शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) स्थित गांव राहों के मोहल्ला पाहरा सिंह निवासी गुरजीत सिंह की बेटी जसमीत कौर के रूप में बताई है। दोनों परिवारों के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि करणवीर सिंह और जसमीत कौर स्कूटर से अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को श्री हरि मंदिर साहिब और गुरुद्वारा शहीदां साहिब में माथा टेका था। इसके बाद वह अपने स्कूटर पर सवार होकर अमृतसर से निकल गए। रास्ते में सुल्ताविंड रोड पर नहर किनारे फोटो खींचनी शुरू कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


हिमाचल प्रदेश और पंजाब में लगातार हो रही वर्षा के कारण नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। दोनों ढलान वाली जगह पर रुककर सेल्फी ले रहे थे कि दोनों का पैर फिसला और दोनों नहर में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। रविवार की शाम गोताखोर तो पहुंच गए, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण राहत कार्य ज्यादा देर नहीं हो पाया। सोमवार शाम को पुलिस ने करणवीर का शव वहां से कुछ दूरी पर बरामद किया, जहां उसका पैर फिसला था। युवती जसमीत की तलाश अभी तक जारी है। लोगों ने बताया कि करणवीर वहीं पानी के तेज बहाव में फंस गया और जसमीत को पानी अपने साथ आगे बहाकर ले गया। पुलिस ने करणवीर की जेब से स्कूटर की चाबी बरामद की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed