सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Amritsar Police Three terrorists including former commando arrested hand grenade recovered

अमृतसर पुलिस को सफलता: पूर्व कमांडो समेत तीन आतंकी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद; दशहरे पर करना था ब्लास्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 03 Oct 2025 12:50 PM IST
सार

अमृतसर पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दशहरे के अवसर पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।  

विज्ञापन
Amritsar Police Three terrorists including former commando arrested hand grenade recovered
बरामद हैंड ग्रेनेड - फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दशहरे की रात आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे तीन आरोपियों को अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। 
Trending Videos


पुलिस को आरोपियों के कब्जे से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे और इन्हें सीमा पार से ड्रोन के जरिए ग्रेनेड भिजवाए गए थे। पकड़े गए इन आतंकियों में धर्मेंद्र नाम का भारतीय सेवा का एक पूर्व कमांडो भी शामिल है। 

जानकारी के अनुसार, खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती इलाके में कार्रवाई की। इस दौरान तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की योजना दशहरे के मौके पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट कर दहशत फैलाने की थी, ताकि राज्य का माहौल खराब किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने बताया कि आईएसआई की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि पंजाब और सीमावर्ती जिलों में अशांति फैलाई जाए। ड्रोन के जरिए हथियार, ग्रेनेड और नशा तस्करी की सामग्री भिजवाई जाती है। बरामद हैंड ग्रेनेड को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य में त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी आतंकी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

ग्रामीण पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड के साथ एक को पकड़ा

वहीं अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो हथगोले बरामद किए गए हैं। 

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान के आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था और उसने सीमा पार से यह खेप प्राप्त की थी। आरोपी के खिलाफ घरिंडा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed