{"_id":"68ed1883b7fe26c115092cc7","slug":"attacked-on-former-crpf-sp-by-neighbours-in-amritsar-crime-news-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: CRPF के पूर्व एसपी पर हमला, पड़ोसी बाप-बेटों ने घर में घुस की मारपीट, गाड़ियों को लेकर हुआ विवाद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: CRPF के पूर्व एसपी पर हमला, पड़ोसी बाप-बेटों ने घर में घुस की मारपीट, गाड़ियों को लेकर हुआ विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
अमृतसर में सीआरपीएफ के रिटायर्ड अधिकारी पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। पड़ोसी बाप-बेटों ने मिलकर पूर्व एसपी के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है।

सीआरपीएफ के पूर्व एसपी से मारपीट।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के अमृतसर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के पूर्व एसपी पर हमला हुआ है। सीआरपीएफ के पूर्व मुख्तार सिंह पर हमला करने वाले उनके पड़ोसी हैं। थाना छेहरु की पुलिस ने आरोपी पड़ोसी बाप-बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस मामले में गुरुद्वारा साहिब विकास नगर खंडवाला के निवासी पीड़ित मुख्तार सिंह ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे वह अपनी पत्नी परमजीत कौर के साथ दवाई लेने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने घर से बाहर अपनी कार निकाली और बैक करने लगे थे। इसी बीच पड़ोसी सावन संधू ने जान बूझकर अपनी कार उनकी कार के पीछे लगाई और रास्ता रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन संधू से जब उन्होंने कार हटाने को कहा तो उनके साथ झगड़ा करने लगे। उनको अपशब्द कहे। कुछ देर बाद उसका दूसरा भाई मानव संधू अपने दोस्तों को लेकर आ गया और उनके ऊपर हमला कर दिया। उनके सिर पर किसी वस्तु से वार किया गया। इसके बाद आरोपियों का पिता मेजर सिंह आ गया। उनके साथ मारपीट की। पड़ोसियों ने उनको छुड़ाया और घर के भीतर भेज दिया। इसके बाद आरोपी उनके घर के भीतर घुस आए और फिर से उनसे मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए, पुलिस ने उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। मुख्तार सिंह ने बताया कि मेजर सिंह और उसका बेटा सावन संधू और मानव संधू राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।