{"_id":"68c428b8aaeaeb1b31053e07","slug":"doctor-shot-inside-hospital-in-amritsar-crime-news-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश... डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश... डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन

firing
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अमृतसर के कस्बा रमदास के गांव सुधार में शुक्रवार दोपहर को मरीज बनकर आए दो बदमाशों ने भंगू अस्पताल में घुस कर एक डॉक्टर पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल डॉ. कुलविंदर सिंह का इलाज चल रहा है और हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसएसपी देहाती मौके पर पहुंचे और जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Trending Videos
जानकारी मुताबिक डॉ. कुलविंदर सिंह भंगू को पिछले काफी समय से फिरौती के लिए धमकियां मिल रही थीं। दो महीने पहले अस्पताल के बाहर हवाई फायरिंग भी की गई थी। इस संबंधी डॉक्टर की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था और डॉक्टर की सुरक्षा के तहत एक गनमैन भी मुहैया करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को गनमैन छुट्टी पर था। शुक्रवार दोपहर को जब डॉ. कुलविंदर सिंह अपने अस्पताल में मौजूद थे तभी दो युवक आए और बुखार होने की बात कही। जब डॉक्टर कुलविंदर ने युवकों को जांच के लिए अपने कैबिन में बुलाया तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली डॉक्टर को लगी और वह जख्मी हो गए। गोलियां चलाने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।