{"_id":"6968cd41087b0178fa00acbb","slug":"international-drug-trafficking-network-busted-in-amritsar-four-arrested-with-40-kg-of-heroin-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में 200 करोड़ की हेरोइन: अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 40 किलो चिट्टे के साथ 4 गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पंजाब में 200 करोड़ की हेरोइन: अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 40 किलो चिट्टे के साथ 4 गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। 40 किलो हेरोइन (चिट्टे) के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने की है।
40 किलो हेरोइन पकड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान 40 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की है।
Trending Videos
पुलिस ने मोगा जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इस हेरोइन खेप को पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में थे। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस को विश्वसनीय इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों को यह खेप एक शातिर और सक्रिय नशा तस्कर के निर्देशों पर सौंपी गई थी।
गिरफ्तार आरोपी मोगा जिले के कोट इसे खां क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह हेरोइन विभिन्न जिलों में निर्धारित ठिकानों तक पहुंचाई जानी थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके संपर्कों की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस नेटवर्क के पिछले और आगे के संपर्कों की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन लोगों तक पहुंचनी थी। सीमा क्षेत्र से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सीमा पार संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनका कहना है कि राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।