भिवाड़ी: औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों पर भिवाड़ी जिला पुलिस ने करारा प्रहार किया है। थाना भिवाड़ी फैज तृतीय पुलिस ने पीतल-तांबा चोरी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लगभग 200 किलोग्राम पीतल की टोटियां बरामद की हैं। इससे पहले इसी मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 किलोग्राम पीतल बरामद किया जा चुका है। लगातार की गई इस कार्रवाई से चोरी गैंग की कमर टूट गई है।
900 किलोग्राम पीतल की टोटियों की हुई थी चोरी
पुलिस के अनुसार 24 नवंबर 2025 की रात को रिलेक्सो चौक के पास स्थित कासा बाथफिटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म में सुनियोजित नकबजनी की गई। बदमाशों ने फर्म की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और ताले तोड़कर लगभग 900 किलोग्राम पीतल की टोटियां चोरी कर लीं। फर्म प्रतिनिधि रजत सारदा की रिपोर्ट पर थाना भिवाड़ी फैज तृतीय में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
हरियाणा से हुई चोरों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू और वृताधिकारी कैलाश चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी दारासिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व पारंपरिक साधनों, मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से हरियाणा के झज्जर जिले में दबिश देकर तीन आरोपियों नरेन्द्र उर्फ निन्दर, साहिल उर्फ सागर उर्फ निक्कु और दीपक उर्फ दीपु को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: सागवाड़ा नगरपालिका में अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान, एक ही दिन दो अध्यक्षों ने संभाली कुर्सी
ऑटो-रिक्शा के जरिए वारदातों को देते थे अंजाम
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन में फैक्ट्रियों और गोदामों की रेकी करते थे और रात में ऑटो-रिक्शा के जरिए वारदातों को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी नरेन्द्र उर्फ निन्दर के खिलाफ पहले से हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और चोरी की अन्य घटनाओं में भी अहम खुलासे होने की पूरी संभावना है।