सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kotputli-Behror News ›   Kotputli sister in law were cremated together on same pyre

Kotputli: जीवन में साथ निभाया, मौत में भी नहीं बिछड़ीं: देवरानी–जेठानी की एक चिता पर विदाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपुतली Published by: कोटपुतली ब्यूरो Updated Sun, 11 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Kotputli: कोटपुतली जिले के भूदोली गांव की रहने वाली देवरानी और जेठानी ने थोड़े देर के अंतराल दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद परिवार ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर करने का फैसला लिया। जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने वाली ये दोनों बुजुर्ग महिलाएं, मृत्यु में भी साथ रहीं।

Kotputli sister in law  were cremated together on  same pyre
भूदोली में देवरानी-जेठानी का अंतिम संस्कार एक साथ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

कोटपुतली जिले के नीमकाथाना थाना क्षेत्र के ग्राम भूदोली में एक अत्यंत भावुक और हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। यहां देवरानी और जेठानी का कुछ ही समय के अंतराल में निधन हो गया। परिजनों की सहमति से दोनों बुजुर्ग महिलाओं का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। इस दुर्लभ दृश्य को देखकर श्मशान घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

देवरानी के निधन के कुछ समय बाद जेठानी ने भी अंतिम सांस ली
जानकारी के अनुसार, ग्राम भूदोली की निवासी 88 वर्षीय माली देवी और उनकी देवरानी 85 वर्षीय पतासी देवी मीणा लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। पहले देवरानी पतासी देवी का निधन हुआ। परिवारजन अभी इस दुख से उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ ही घंटों बाद जेठानी माली देवी ने भी जीवन की अंतिम सांस ली। एक के बाद एक हुई इन दो मौतों से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक साथ निकाली गई दोनों की अंतिम यात्रा
दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई। गांव के श्मशान घाट पर जब दोनों की अर्थियां पहुंचीं, तो माहौल अत्यंत गमगीन हो गया। परिजनों ने आपसी सहमति और भावनात्मक निर्णय लेते हुए दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर करने का फैसला किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दोनों को एक साथ अग्नि दी गई।


ये भी पढ़ें: बहरोड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार वेटरनरी कंपाउंडर को कुचला

जीवनभर साथ निभाया रिश्ता
ग्रामीणों ने बताया कि माली देवी और पतासी देवी के बीच जीवनभर गहरा प्रेम, सम्मान और आपसी सहयोग रहा। संयुक्त परिवार में रहते हुए दोनों ने हर सुख–दुख में एक-दूसरे का साथ निभाया। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे जीवन में दोनों ने साथ निभाया, वैसे ही मृत्यु में भी अपने रिश्ते का धर्म निभाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed