{"_id":"6961f816ae18400ffd077cf3","slug":"roadways-bus-accident-due-to-fog-in-kotputli-behror-20-passengers-injured-kotputli-behror-news-c-1-1-noi1440-3826181-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kotputli-Behror News: एनएच-48 पर बड़ा हादसा, घने कोहरे में खड़ी पिकअप से भिड़ी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotputli-Behror News: एनएच-48 पर बड़ा हादसा, घने कोहरे में खड़ी पिकअप से भिड़ी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़ Published by: कोटपुतली ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 01:01 PM IST
कोटपूतली-बहरोड़ जिला क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस पावटा कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पावटा में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावटा कस्बे में स्थित सीएससी से लगभग एक किलोमीटर पहले सड़क मार्ग पर एक पिकअप वाहन टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। सुबह के समय घना कोहरा होने से दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही रोडवेज बस चालक को सड़क किनारे खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी और बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कई यात्री सीटों से उछलकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला अस्पताल पावटा भिजवाया।
प्रागपुरा थाना के एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। सड़क किनारे खड़ी पिकअप और कम दृश्यता हादसे का मुख्य कारण रही। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और अधिकांश की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों ने बताया कि अचानक जोरदार झटका लगने से वे संभल नहीं पाए और कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। इस घटना के बाद प्रशासन ने कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।