{"_id":"69636bc9a3f2e43ef0087ff5","slug":"painful-road-accident-in-behror-speeding-car-crushes-veterinary-compounder-riding-a-bike-kotputli-behror-news-c-1-1-noi1440-3829649-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotputli: बहरोड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार वेटरनरी कंपाउंडर को कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotputli: बहरोड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार वेटरनरी कंपाउंडर को कुचला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपुतली
Published by: कोटपुतली ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Kotputli: कोटपूतली-बहरोड़ के ग्रीन चौक के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मोहित यादव (37) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है।
सड़क हादसे में मृतक मोहित का फाइल फोटो।
विज्ञापन
विस्तार
बहरोड़–कुंड स्टेट हाईवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में रिवाली निवासी मोहित यादव (37) की मौत हो गई। हादसा ग्रीन चौक के पास उस समय हुआ, जब मोहित यादव बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित किया
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहित यादव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया। मोहित यादव प्राइवेट वेटरनरी कंपाउंडर के रूप में कार्यरत थे और अपने पेशे के कारण क्षेत्र में काफी जाने-पहचाने थे। उनके असामयिक निधन से रिवाली गांव सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने केस किया दर्ज
परिजनों ने बताया कि मोहित रोज की तरह काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: पुलिस और अपराधियों के बीच फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां, दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही पुलिस
हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। आरोपी चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित किया
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहित यादव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया। मोहित यादव प्राइवेट वेटरनरी कंपाउंडर के रूप में कार्यरत थे और अपने पेशे के कारण क्षेत्र में काफी जाने-पहचाने थे। उनके असामयिक निधन से रिवाली गांव सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने केस किया दर्ज
परिजनों ने बताया कि मोहित रोज की तरह काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: पुलिस और अपराधियों के बीच फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां, दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही पुलिस
हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। आरोपी चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।