भिवाड़ी पुलिस ने अपहरण कर लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री प्रशान्त किरण (आईपीएस) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू (आरपीएस) एवं वृत्ताधिकारी भिवाड़ी कैलाश चौधरी (आरपीएस) के सुपरविजन में थानाधिकारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
बदमाशों ने 38 हजार रुपये खातों से ट्रांसफर करवाया
पुलिस के अनुसार परिवादी पवन कुमार निवासी खलीलपुरी, तहसील तिजारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 दिसंबर 2025 को उसका बेटा मनीष कुमार अपने दोस्त अंकित कुमार के साथ काम से जेनेसिस मॉल, भिवाड़ी गया था। देर रात करीब 12:45 बजे एक ऑल्टो कार ने उनकी स्विफ्ट गाड़ी को रोक लिया। कार से उतरे तीन युवकों ने जबरन दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उन्हें पूरी रात भिवाड़ी व आसपास के इलाकों में घुमाया, मारपीट की और डरा-धमकाकर दोनों के बैंक खातों से करीब 38 हजार रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
रात भर घुमाने के बाद सुबह युवक को छोड़ा
सुबह के समय आरोपियों ने दोनों युवकों को राव होटल के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। भय के चलते मनीष ने यह बात कुछ समय तक अपने परिजनों को नहीं बताई, लेकिन बाद में पिता को पूरी घटना से अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस थाना भिवाड़ी में मामला संख्या 19/2026 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तकनीकी व आसूचना तंत्र के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए राहुल यादव (22) पुत्र आवेश यादव निवासी ग्राम बिरामपुर, तहसील तिजारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ऑल्टो कार नंबर RJ 40 CA 3682 को भी जब्त किया है।
ये भी पढ़ें:
शेखावाटी में नहीं थम रहा लेपर्ड मूवमेंट, दो सगे भाइयों पर हमला करके भागा
युवकों को झांसे में फंसाने के लिए फर्जी आईडी का लिया था सहारा
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवकों को झांसे में फंसाया था। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।