इंदौर के रालामंडल क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में असमय दिवंगत हुई पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान विधायक बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा बच्चन को शुक्रवार को उनके पैतृक ग्राम कासेल से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त रहा। पिता बच्चन ने बेटी को मुखाग्नि दी।
प्रेरणा बच्चन की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीणों, आमजन और शुभचिंतकों ने सहभागिता की। जैसे ही अंतिम यात्रा कासेल गांव से निकली, मार्ग में मौजूद लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रेरणा बच्चन के असामयिक निधन से कासेल गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हर वर्ग के लोग इस अपूरणीय क्षति पर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
अंतिम यात्रा में विधायक सचिन यादव (कसरावद), मोंटू सोलंकी (सेंधवा), राजन मंडलोई (बड़वानी), सेंधवा के पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जोशी, पूर्व सांसद भाजपा सुभाष पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओम सोनी, पूर्व विधायक महेश पटेल (जोबट), वीरेंद्र दरबार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- कुएं में मिला बाघ का शव, आखिर कैसे हुई बांधवगढ़ में दूसरी मौत? संरक्षण के दावों की खुल रही पोल
एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी प्रेरणा
प्रेरणा बच्चन ने मुंबई से एमबीए किया था। इसके बाद वह इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी। वह पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की छोटी बेटी थी। उनसे बड़ा भाई विश्वराज है, जिसने पुणे से बीई किया है।
तेज रफ्तार कार ट्रक में जा टकराई थी कार
शुक्रवार सुबह इंदौर के रामामंडल क्षेत्र में तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में प्रेरणा बच्चन सहित दो युवकों कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर कासलीवाल और इंदौर निवासी मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवती अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका निजी अस्पताल में उपचार जारी है। रामामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर जांच की जा रही है।