{"_id":"694c0f318a2efc138e09d8b3","slug":"nri-son-killed-for-property-murder-disguised-as-road-accident-in-amritsar-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: जायदाद के लिए NRI बेटे को मार डाला; हत्या को बनाया सड़क हादसा, इंग्लैंड से लौटा था हरजीत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: जायदाद के लिए NRI बेटे को मार डाला; हत्या को बनाया सड़क हादसा, इंग्लैंड से लौटा था हरजीत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 09:35 PM IST
सार
पंजाब के अमृतसर में एक एनआरआई की हत्या उसके परिवार के लोगों ने कर दी। एनआरआई की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या जायदाद के लिए की गई है। एनआरआई को सड़क हादसे में मारा दिया गया।
विज्ञापन
Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के गांव तारागढ़ में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है जिसमें मनप्रीत कौर (37) का दावा है कि उनके पति हरजीत सिंह की सड़क हादसे में मौत सोची-समझी साजिश का परिणाम थी। मनप्रीत कौर और उनके पति इंग्लैंड में अपने बच्चों के साथ रहते हैं। हरजीत सिंह 12 दिसंबर को रात 9:30 बजे एक्टिवा पर मल्लियां से जंडियाला गुरु की ओर जा रहे थे। प्रधान ढाबा के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनका पति मौके पर ही निधन हो गया।
Trending Videos
मनप्रीत का आरोप है कि यह हादसा उनके जेठ सुखराज सिंह, सास मनजीत कौर और जेठ के बेटे साहिल प्रीत सिंह ने मिलकर करवाया। उनका कहना है कि हरजीत सिंह ने अपने हिस्से की जायदाद के लिए इंग्लैंड से वापस गांव का रुख किया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके सास-ससुर ने मिलकर जायदाद अपने नाम करवा ली और हरजीत सिंह का नाम कुर्सी नामा में शामिल नहीं किया। हत्या से पहले हरजीत ने मनप्रीत को वॉइस मैसेज भी भेजा था जिसमें चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मौत हुई तो इसके लिए परिवार जिम्मेदार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने थाना जंडियाला गुरु में सुखराज सिंह, मनजीत कौर और साहिल प्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को सामने लाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जायदाद को अपने नाम करने की योजना के चलते यह कथित साजिश रची गई। पूरे गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।