{"_id":"694d0a01d2027edf190232af","slug":"the-young-man-was-threatening-people-patna-news-c-1-1-noi1443-3771877-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा तो पास से देसी कट्टा, चाकू और मोबाइल हुआ बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा तो पास से देसी कट्टा, चाकू और मोबाइल हुआ बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:45 PM IST
सार
Bihar: तलाशी के दौरान युवक के पास से एक बैग बरामद किया गया, जिसमें एक देसी कट्टा, पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर गन, एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने भी युवक द्वारा भौकाल बनाए जाने की सूचना पुलिस को दी थी।
विज्ञापन
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
हथियार लेकर इलाके में भौकाल बनाना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसे रंगे हाथ हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह मामला भोजपुर जिले के आरा शहर से सामने आया है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के साथ लोगों को धमकाते हुए इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद नवादा थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के समीप बिहारी मिल के पास घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; वैशाली में लीची के बागान से मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक बैग बरामद किया गया, जिसमें एक देसी कट्टा, पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर गन, एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने भी युवक द्वारा भौकाल बनाए जाने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक कारीसाथ गांव के निवासी राजूराम के पुत्र नीरज कुमार है। पुलिस के अनुसार युवक हथियार लेकर आसपास के लोगों को धमका रहा था और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि युवक हथियार कहां से लाया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी।