सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Police brought gangster Jaggu Bhagwanpuria from Assam to Batala Production

जग्गू भगवानपुरिया: 128 से ज्यादा मामले, हथियार व ड्रग तस्करी के लिए कुख्यात, ये है गैंगस्टर की पूरी कुंडली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़/अमृतसर Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 31 Oct 2025 11:10 AM IST
सार

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर असम से बटाला लेकर आई है। लगभग सात महीने बाद जग्गू की पंजाब में वापसी हुई है। इसी साल जग्गू की मां की शूटरों ने हत्या कर दी थी। 

विज्ञापन
Police brought gangster Jaggu Bhagwanpuria from Assam to Batala Production
जग्गू भगवानपुरिया - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के माझा क्षेत्र में गैंगवार का बड़ा चेहरा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पंजाब पहुंच गया है। पुलिस दोहरे हत्याकांड के एक मामले में उसे असम की सिलचर जेल से बटाला लाई है। पंजाब पहुंचते ही इस गैंगस्टर को अपनी मौत का खौफ सता रहा है क्योंकि कुछ माह पूर्व ही जग्गू की मां हरजीत कौर (52) और नजदीकी करणीवर (29) की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। दोनों को सरेराह बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। इसी वजह से पंजाब पहुंचा गैंगस्टर जग्गू दहशत में है। जग्गू पर भी विभिन्न थानों में संगीन आरोपों के अंतर्गत 128 से अधिक मामले दर्ज हैं।



10 अक्तूबर को एक दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने जग्गू को भी आरोपी बनाया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए इस गैंगस्टर को प्रोटेक्शन वारंट पर असम से बटाला लाया गया है। जग्गू को यह डर सता रहा है कि पंजाब में या तो पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर देगी या फिर कोई गिरोह उसे आसानी से शूट कर देगा। इसलिए जग्गू ने हाईकोर्ट से भी गुहार लगाई थी कि कोर्ट पंजाब पुलिस को उसकी सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निर्देश जारी करे।
विज्ञापन
विज्ञापन




उधर पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात को सिरे से खारिज किया है। अधिकारी का कहना है कि ये बेतुके आरोप हैं। उनके अनुसार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को एक मर्डर केस में पूछताछ के लिए पंजाब लाया गया है और इस दौरान सुरक्षा मानकों को पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दूसरी ओर, बटाला में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल हिंदुस्तान, शिवसेना बाल ठाकरे, शिवसेना समाजवादी, शिवसेना टकसाली, इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेरेरिस्ट फ्रंट, भगवा सेना और अन्य हिंदू एवं सामाजिक संगठन लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे। इस मामले में जग्गू भगवानपुरिया भी नामजद है। इन संगठनों ने बटाला बंद का भी आह्वान किया था और लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी दबाव के चलते पंंजाब पुलिस जग्गू को प्रोटेक्शन वारंट पर लाई है।

पंजाब में वसूली को बना लिया था बड़ा आपराधिक पेशा
कभी कबड्डी का उम्दा खिलाड़ी रहा जग्गू आज कुख्यात अपराधी और ड्रग तस्कर है। इसके साथ-साथ जग्गू ने वसूली के धंधे को भी अपना बड़ा आपराधिक पेशा बनाया। बताया जाता है कि इसकी गैंग में 50 से ज्यादा सक्रिय अपराधी हैं जो वसूली व अन्य अपराधों में संलिप्त हैं। जग्गू का कनेक्शन लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से भी रहा है। किडनैपिंग, वसूली, डकैती व हत्या जैसी वारदात के साथ जग्गू ने खुद का गैंग बना रखा था और साल 2012 से वे अपराध दुनिया में सक्रिय है। बड़े गैंगस्टरों के साथ गठजोड़ के बाद वे कुख्यात गैंगस्टर बन गया। जग्गू जेल में बंद होने के बावजूद अपना गैंग चलाता रहा। उसके गैंग का नेटवर्क पाकिस्तान और कनाडा तक सक्रिय रहा। जग्गू पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है। इस हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed