{"_id":"68c43d4f36d2bf9f5b06f3d8","slug":"four-people-were-cheated-of-rs-29-lakh-in-the-name-of-sending-them-abroad-amritsar-news-c-74-1-spkl1022-111947-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 29 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 29 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन

विज्ञापन
-मोहाली की ट्रैवल एजेंट के खिलाफ सलेम टाबरी पुलिस ने दर्ज किया मामला
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। लुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 29 लाख रुपये ठग गए। एक कारोबारी से उसके बेटे को अमेरिका में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दे 4.50 रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो आरोपी ने धमकियां देनी शुरू कर दी और पैसे भी नहीं दिए। सलेम टाबरी के सरूपनगर निवासी जसपाल सिंह की शिकायत पर थाना सलेम टाबरी पुलिस ने मोहाली की ट्रैवल एजेंट नैंसी ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।
जसपाल सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह बेटे को विदेश भेज कर वहां सेटल करना चाहता था। आरोपी महिला के साथ उसकी मुलाकात हुई तो आरोपी महिला ने उनके बेटे साजनप्रीत को अमेरिका में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया। आरोपी महिला ने यह भी झांसा दिया कि उनके पैसे भी कम लगेंगे। चार लाख रुपये अमेरिका भेजने का सुन उसने भी आरोपी महिला को चार लाख रुपये दे दिए। पैसे लेने के बाद नैंसी ठाकुर ने टाल मटोल शुरू कर दी और फोन उठाना बंद कर दिया। आरोपी महिला से पैसे जाकर मांगे गए तो उसने धमकियां देनी शुरु कर दी और परेशान करने लगी। जिसके बाद जसपाल सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया।
इसी तरह थाना साहनेवाल की पुलिस ने ग्यासपुरा के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी सुखदेव सिंह की शिकायत पर शेरपुर स्थित शिवम सेल्स कार्पोरेशन के मालिक पुनीत पाहवा के खिलाफ 12 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया है।
थाना डिवीजन तीन की पुलिस ने राहोंरोड वर्धमान नगर निवासी रविंदर सिंह की शिकायत पर न्यू शिवाजी नगर निवासी मनिंदर सिंह उर्फ मिक्की और जसविंदर कौर उर्फ ज्योति के खिलाफ 4.50 लाख रुपये ठगने का केस दर्ज किया है। गांव बीरमी के बलजिंदर सिंह की शिकायत पर माछीवाड़ा स्थित बालाजी इमिग्रेशन के पूजा सहोता और दीपक कुमार के खिलाफ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। लुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 29 लाख रुपये ठग गए। एक कारोबारी से उसके बेटे को अमेरिका में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दे 4.50 रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो आरोपी ने धमकियां देनी शुरू कर दी और पैसे भी नहीं दिए। सलेम टाबरी के सरूपनगर निवासी जसपाल सिंह की शिकायत पर थाना सलेम टाबरी पुलिस ने मोहाली की ट्रैवल एजेंट नैंसी ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।
जसपाल सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह बेटे को विदेश भेज कर वहां सेटल करना चाहता था। आरोपी महिला के साथ उसकी मुलाकात हुई तो आरोपी महिला ने उनके बेटे साजनप्रीत को अमेरिका में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया। आरोपी महिला ने यह भी झांसा दिया कि उनके पैसे भी कम लगेंगे। चार लाख रुपये अमेरिका भेजने का सुन उसने भी आरोपी महिला को चार लाख रुपये दे दिए। पैसे लेने के बाद नैंसी ठाकुर ने टाल मटोल शुरू कर दी और फोन उठाना बंद कर दिया। आरोपी महिला से पैसे जाकर मांगे गए तो उसने धमकियां देनी शुरु कर दी और परेशान करने लगी। जिसके बाद जसपाल सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह थाना साहनेवाल की पुलिस ने ग्यासपुरा के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी सुखदेव सिंह की शिकायत पर शेरपुर स्थित शिवम सेल्स कार्पोरेशन के मालिक पुनीत पाहवा के खिलाफ 12 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया है।
थाना डिवीजन तीन की पुलिस ने राहोंरोड वर्धमान नगर निवासी रविंदर सिंह की शिकायत पर न्यू शिवाजी नगर निवासी मनिंदर सिंह उर्फ मिक्की और जसविंदर कौर उर्फ ज्योति के खिलाफ 4.50 लाख रुपये ठगने का केस दर्ज किया है। गांव बीरमी के बलजिंदर सिंह की शिकायत पर माछीवाड़ा स्थित बालाजी इमिग्रेशन के पूजा सहोता और दीपक कुमार के खिलाफ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।