{"_id":"68c5998521f61467d006df68","slug":"three-people-have-been-named-in-the-case-of-assault-and-hostage-taking-amritsar-news-c-69-1-spkl1011-102717-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: मारपीट करने के बाद बंधक बनाकर रखने के मामले में तीन नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: मारपीट करने के बाद बंधक बनाकर रखने के मामले में तीन नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:49 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरदासपुर। एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उसे बंधक बनाकर रखने के मामले में थाना पुरानाशाला की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यकूब पुत्र हासमदीन निवासी गांव जट्टूवाल ने बताया कि वह एसडी काॅलेज गुरदासपुर के पास गिल डेयरी में काम करता है। 16 अगस्त को वह अपने मोटरसाइकिल से अपने काम पर जा रहा था। सुबह साढ़े चार बजे जब वह बाबा ककोया की जगह के पास पहुंचा तो आरोपियों ने रास्ते में सड़क की दोनों साइड पर रस्सी लगाकर उसे रोक लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। उसे धकेल कर अपने डेरे पर ले गए, जहां उन्होंने उसे तीन-चार घंटे बांधकर रखा। किसी तरीके वह वहां से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा।
जांच अधिकारी एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी बिट्टू, रोशन और काला सभी निवासी जट्टूवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Trending Videos
गुरदासपुर। एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उसे बंधक बनाकर रखने के मामले में थाना पुरानाशाला की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यकूब पुत्र हासमदीन निवासी गांव जट्टूवाल ने बताया कि वह एसडी काॅलेज गुरदासपुर के पास गिल डेयरी में काम करता है। 16 अगस्त को वह अपने मोटरसाइकिल से अपने काम पर जा रहा था। सुबह साढ़े चार बजे जब वह बाबा ककोया की जगह के पास पहुंचा तो आरोपियों ने रास्ते में सड़क की दोनों साइड पर रस्सी लगाकर उसे रोक लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। उसे धकेल कर अपने डेरे पर ले गए, जहां उन्होंने उसे तीन-चार घंटे बांधकर रखा। किसी तरीके वह वहां से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा।
जांच अधिकारी एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी बिट्टू, रोशन और काला सभी निवासी जट्टूवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन