{"_id":"666aa47d81938c2cec057c59","slug":"man-of-amritsar-died-on-ukraine-border-2024-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमृतसर के तेजपाल की यूक्रेन के बॉर्डर पर मौत, टूरिस्ट वीजा पर 12 जनवरी को गया था रशिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: अमृतसर के तेजपाल की यूक्रेन के बॉर्डर पर मौत, टूरिस्ट वीजा पर 12 जनवरी को गया था रशिया
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 Jun 2024 01:19 PM IST
सार
मृतक की पत्नी परविंदर कौर ने बताया कि उसका पति 20 दिसंबर को भारत से थाईलैंड गया था। उसके बाद 12 जनवरी को मास्को चला गया। तेजपाल के ही कुछ दोस्तों ने उसे सलाह देते हुए प्रोत्साहित किया कि वह वहां सेना में भर्ती हो जाए। इसके चलते वह वहां सेना में भर्ती हो गया।
विज्ञापन
तेजपाल सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में रहने वाले युवक की यूक्रेन बॉर्डर पर मौत हो गई है। तेजपाल सिंह टूरिस्ट वीजा पर 12 जनवरी को रशिया गया था। मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटा छोड़ गया है।
तेजपाल के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे को जबरदस्ती रशिया में फौज में भर्ती कर लिया गया। तीन मार्च को उनके बेटे का फोन आया था कि उसे बॉर्डर पर सैनिक के रूप में भेजा जा रहा है। परिवार की मांग है कि तेजपाल के शव को भारत लाया जाए।
मृतक की पत्नी परविंदर कौर ने बताया कि उसका पति 20 दिसंबर को भारत से थाईलैंड गया था। उसके बाद 12 जनवरी को मास्को चला गया। तेजपाल के ही कुछ दोस्तों ने उसे सलाह देते हुए प्रोत्साहित किया कि वह वहां सेना में भर्ती हो जाए। इसके चलते वह वहां सेना में भर्ती हो गया। जबकि तेजपाल परिवार के अनुसार घूमने के लिए रशिया गया था। तेजपाल को सेना में भर्ती करने के बाद रशिया-यूक्रेन युद्ध में भेजा गया। यहां यूक्रेन बॉर्डर पर युद्ध के दौरान तेजपाल की मौत हो गई है। परिवार की मांग है कि तेजपाल का शव भारत लाया जाए, ताकि वह धार्मिक मर्यादा के अनुसार तेजपाल का अंतिम संस्कार कर सकें।
Trending Videos
तेजपाल के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे को जबरदस्ती रशिया में फौज में भर्ती कर लिया गया। तीन मार्च को उनके बेटे का फोन आया था कि उसे बॉर्डर पर सैनिक के रूप में भेजा जा रहा है। परिवार की मांग है कि तेजपाल के शव को भारत लाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पत्नी परविंदर कौर ने बताया कि उसका पति 20 दिसंबर को भारत से थाईलैंड गया था। उसके बाद 12 जनवरी को मास्को चला गया। तेजपाल के ही कुछ दोस्तों ने उसे सलाह देते हुए प्रोत्साहित किया कि वह वहां सेना में भर्ती हो जाए। इसके चलते वह वहां सेना में भर्ती हो गया। जबकि तेजपाल परिवार के अनुसार घूमने के लिए रशिया गया था। तेजपाल को सेना में भर्ती करने के बाद रशिया-यूक्रेन युद्ध में भेजा गया। यहां यूक्रेन बॉर्डर पर युद्ध के दौरान तेजपाल की मौत हो गई है। परिवार की मांग है कि तेजपाल का शव भारत लाया जाए, ताकि वह धार्मिक मर्यादा के अनुसार तेजपाल का अंतिम संस्कार कर सकें।