सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   NIA action in Amritsar temple grenade attack case Raids at ten locations in three border districts

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले में NIA का एक्शन: तीन सीमावर्ती जिलों में दस जगह पर मारे छापे, कई दस्तावेज बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 23 Jan 2026 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार

14 मार्च 2025 की रात को अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित ठाकुरद्वारा सनातन मंदिर के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। इसी मामले में एनआईए ने अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

NIA action in Amritsar temple grenade attack case Raids at ten locations in three border districts
एनआईए - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृतसर में करीब दस महीने पहले एक मंदिर के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच तेज करते हुए पंजाब के तीन सीमावर्ती जिलों में बड़ी कार्रवाई की है। 

Trending Videos


14 मार्च 2025 की रात को अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित ठाकुरद्वारा सनातन मंदिर के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। शुरुआती तौर पर इसे सामान्य विस्फोट माना गया, लेकिन बाद में जांच में स्पष्ट हुआ कि यह एक सुनियोजित ग्रेनेड हमला था।
विज्ञापन
विज्ञापन



एनआईए की जांच में सामने आया कि यह हमला पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश का हिस्सा था, जिसके तार विदेशों में बैठे आतंकी हैंडलरों से जुड़े हुए हैं। एजेंसी के अनुसार, इन हैंडलरों द्वारा भारत में स्थानीय युवकों की भर्ती कर उन्हें आर्थिक मदद और दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे।


जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने की वारदात दो आरोपियों ने अंजाम दी थी। इनमें से एक आरोपी फिलहाल एनआईए की हिरासत में है, जबकि दूसरा आरोपी अब जीवित नहीं है। विस्फोटक सामग्री की व्यवस्था तीसरे व्यक्ति द्वारा की गई थी, जो वारदात के बाद फरार हो गया था। बाद में उसे झारखंड और बिहार में छिपे होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी मामले की कड़ियां जोड़ने के लिए एनआईए ने गुरुवार को अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में कुल 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने कई मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। 

एनआईए का कहना है कि जब्त किए गए डिजिटल साक्ष्यों और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, जिससे इस आतंकी साजिश से जुड़े अन्य नेटवर्क और संदिग्धों तक पहुंचने की उम्मीद है। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed