{"_id":"67f68130d2191b2d750dcd5c","slug":"nsa-ends-on-amritpal-singh-associate-pappalpreet-amritsar-police-arrested-him-from-dibrugarh-jail-2025-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत पर एनएसए खत्म: अमृतसर पुलिस ने डिब्रूगढ़ जेल से किया गिरफ्तार, लाया जाएगा अमृतसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत पर एनएसए खत्म: अमृतसर पुलिस ने डिब्रूगढ़ जेल से किया गिरफ्तार, लाया जाएगा अमृतसर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 09 Apr 2025 08:07 PM IST
विज्ञापन
सार
पप्पलप्रीत सिंह ने अपने साथी अमृतपाल सिंह और सैकड़ों लोगों के साथ दो साल पहले अजनाला थाने पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। इस दौरान एसपी जुगराज सिंह सहित छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

सांसद अमृतपाल सिंह
- फोटो : फाइल
विस्तार
सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थक पप्पलप्रीत सिंह को अजनाला थाने की पुलिस ने बुधवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पपलप्रीत सिंह से नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) खत्म हो चुका है।
आरोपी ने अपने साथी अमृतपाल सिंह और सैकड़ों लोगों के साथ दो साल पहले अजनाला थाने पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। इस दौरान एसपी जुगराज सिंह सहित छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
इस मामले में पुलिस आठ आरोपियों को पहले डिब्रूगढ़ जेल से गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब पप्पलप्रीत सिंह को भी पुलिस अमृतसर ला रही है। पुलिस उसको अजनाला अदालत में पेश करके अगली कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेजेगी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस आरोपी को वीरवार असम से डिब्रूगढ़ लेकर पहुंच सकती है।
विज्ञापन

Trending Videos
आरोपी ने अपने साथी अमृतपाल सिंह और सैकड़ों लोगों के साथ दो साल पहले अजनाला थाने पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। इस दौरान एसपी जुगराज सिंह सहित छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में पुलिस आठ आरोपियों को पहले डिब्रूगढ़ जेल से गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब पप्पलप्रीत सिंह को भी पुलिस अमृतसर ला रही है। पुलिस उसको अजनाला अदालत में पेश करके अगली कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेजेगी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस आरोपी को वीरवार असम से डिब्रूगढ़ लेकर पहुंच सकती है।