{"_id":"691caba3d272dffc5d03f230","slug":"sad-it-wing-chief-gill-remanded-again-amritsar-news-c-75-1-spkl1048-100718-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: शिअद आईटी विंग के अध्यक्ष गिल फिर रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: शिअद आईटी विंग के अध्यक्ष गिल फिर रिमांड पर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तरनतारन। पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) आईटी विंग के अध्यक्ष नछत्तर सिंह गिल को एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया। पुलिस की अर्जी पर विचार करते हुए अदालत ने उन्हें एक और दिन के रिमांड पर भेज दिया। उनके दो साथियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में शिअद की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर समेत 12 लोगों को नामजद कर 13 अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
15 नवंबर को तरनतारन सिटी थाना पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर साहिब सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर साहिब सिंह अपनी टीम के साथ पांच नवंबर को तरनतारन के झब्बाल चौक में शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय के सामने मौजूद थे। वहां शिअद की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर और आईटी विंग के अध्यक्ष नछत्तर सिंह गिल सहित 20-25 लोग भी मौजूद थे। आरोप है कि उक्त लोगों ने साहिब सिंह और उनके साथी कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर उनके पहचान-पत्र छीनने की कोशिश की। उक्त अकाली कार्यकर्ताओं ने लगभग 25 मिनट तक पुलिस कर्मचारियों को परेशान किया और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नछत्तर सिंह गिल को उनके दो अन्य साथियों सहित गत शनिवार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने अदालत में बयान दिया है कि जब पुलिस नछत्तर सिंह को गिरफ्तार कर रही थी तो उसने पिस्तौल से पुलिस को धमकाया था। जांच में पता चला है कि नछत्तर सिंह का 45 बोर पिस्तौल का हथियार लाइसेंस नवंबर-2024 में समाप्त हो गया था।
Trending Videos
तरनतारन। पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) आईटी विंग के अध्यक्ष नछत्तर सिंह गिल को एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया। पुलिस की अर्जी पर विचार करते हुए अदालत ने उन्हें एक और दिन के रिमांड पर भेज दिया। उनके दो साथियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में शिअद की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर समेत 12 लोगों को नामजद कर 13 अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 नवंबर को तरनतारन सिटी थाना पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर साहिब सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर साहिब सिंह अपनी टीम के साथ पांच नवंबर को तरनतारन के झब्बाल चौक में शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय के सामने मौजूद थे। वहां शिअद की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर और आईटी विंग के अध्यक्ष नछत्तर सिंह गिल सहित 20-25 लोग भी मौजूद थे। आरोप है कि उक्त लोगों ने साहिब सिंह और उनके साथी कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर उनके पहचान-पत्र छीनने की कोशिश की। उक्त अकाली कार्यकर्ताओं ने लगभग 25 मिनट तक पुलिस कर्मचारियों को परेशान किया और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नछत्तर सिंह गिल को उनके दो अन्य साथियों सहित गत शनिवार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने अदालत में बयान दिया है कि जब पुलिस नछत्तर सिंह को गिरफ्तार कर रही थी तो उसने पिस्तौल से पुलिस को धमकाया था। जांच में पता चला है कि नछत्तर सिंह का 45 बोर पिस्तौल का हथियार लाइसेंस नवंबर-2024 में समाप्त हो गया था।