{"_id":"681b5e685ba21c592c01d0f1","slug":"sgpc-provide-accommodation-and-langar-in-gurdwaras-for-people-india-pak-news-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: भारत-पाक में तनाव, एसजीपीसी ने लोगों के लिए खोले द्वार, जानकर आप भी करेंगे तारीफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: भारत-पाक में तनाव, एसजीपीसी ने लोगों के लिए खोले द्वार, जानकर आप भी करेंगे तारीफ
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 May 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पंजाब के गांवों को खाली कराया जा रहा है। ऐसे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लोगों के लिए सराहनीय पहल शुरू की है।

अटारी चेकपोस्ट
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। ऐसे में अब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर का पूरे देश में स्वागत हो रहा है। वहीं पंजाब में पाकिस्तान के साथ लगते सीमा पर हालात भी नाजुक बने हुए हैं। बॉर्डर एरिया के गांवों को खाली करवाया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपी) ने सीमावर्ती क्षेत्रों से हटाए जा रहे लोगों के लिए रहने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में ऐसे लोगों के लिए सराय आरक्षित करने और लंगर की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से प्रबंधित गुरुद्वारों में ठहरने के लिए सराय और लंगर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब पठानकोट, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी रामदास अमृतसर, गुरुद्वारा गुरुसर सतलानी साहिब प: छेवीं होशियारनगर अमृतसर, गुरुद्वारा श्री छेहरटा साहिब पातशाही छेवीं अमृतसर, गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह जी गांव रत्तोके तरनतारन, गुरुद्वारा भाई तारा सिंह जी शहीद गांव वान तरनतारन, गुरुद्वारा जमनी साहिब पातशाही दसवीं बाजिदपुर के प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है। फिरोजपुर, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री मुक्तसर साहिब, गुरुद्वारा बीर बाबा बुड्ढा साहिब जी ठाठा तरनतारन, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी तेजा कलां गुरदासपुर, गुरुद्वारा सांह साहिब गांव बासरके गिलां अमृतसर और गुरुद्वारा पातशाही छठी और नौवीं, गुरु का बाग घुक्केवाली अमृतसर प्रमुख है।
पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला दुखद- एडवोकेट धामी
एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भारत - पाकिस्तान सरहद पर पैदा हुए तनाव के बाद कश्मीर ने पुंछ इलाके में गुरुद्वारा साहिब पर किए गए हमले को दुखद करार दिया है। उन्होंने कश्मीर में हमले के दौरान मारे गए चार सिखों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की है। एसजीपीसी प्रधान ने कहा कि इस दुखद घटना ने सिख जगत को गहरे जख्म दिए हैं। धामी ने हमले के दौरान मारे गए सिखों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए अकाल पुरख के आगे अरदास की है कि वह बिछड़ी आत्मा को अपने चरणों में निवास दे। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के समय में एसजीपीसी पीड़ित परिवारों से हमदर्दी जाहिर करती है।
अमृतसर में पटाखे व आतिशबाजी पर लगा प्रतिबंध
डीसी साक्षी साहनी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अमृतसर जिले की सीमा के भीतर शादियों, खुशी के समारोहों और धार्मिक त्योहारों के दौरान आम जनता द्वारा बम, पटाखे और चीनी पटाखों सहित आतिशबाजी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।