{"_id":"6326c4146bbd564fa22b8e49","slug":"spicejet-flight-from-delhi-to-leh-made-emergency-landing-at-amritsar-airport","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: लेह में मौसम खराब, दिल्ली-लेह फ्लाइट की अमृतसर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, वापस लौटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: लेह में मौसम खराब, दिल्ली-लेह फ्लाइट की अमृतसर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, वापस लौटी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 18 Sep 2022 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर मौसम के खराब होने पर जम्मू से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-983 को भी अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया।

अमृतसर एयरपोर्ट
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट की शनिवार देर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, राजासांसी पर आपात लैंडिंग करवाई गई। इससे पहले श्रीनगर-जम्मू के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट की भी अमृतसर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवाई गई। लेह और कश्मीर घाटी श्रीनगर में मौसम की खराबी के चलते उक्त दोनों फ्लाइट्स को अमृतसर के लिए डायवर्ट करना पड़ा।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी123 ने शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से लेह के लिए उड़ान भरी। लेह में मौसम के खराब होने पर इस फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जो देर शाम यहां पहुंची। करीब तीन घंटे तक यह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर रही। लेह में मौसम के ठीक नहीं होने पर यह फ्लाइट वापस दिल्ली लौट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर मौसम के खराब होने पर जम्मू से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-983 को भी अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया। इंडिगो की इस फ्लाइट की भी सुबह करीब 10:30 बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवाई गई। श्रीनगर का मौसम ठीक होने के बाद इंडिगो की यह फ्लाइट दोबारा घाटी के लिए उड़ान भर गई।