सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Tourism reduced due to Operation Sindoor 96 percent hotel bookings cancelled in Amritsar

Operation Sindoor: सरहद पर तनाव... हेरिटेज स्ट्रीट की रौनक गायब, 96 प्रतिशत पर्यटकों ने खाली किए होटल

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 07 May 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया है। पूरा देश भी यही चाह रहा था। अब दोनों देशों की सरहदों में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सीमावर्ती राज्य पंजाब में पर्यटन भी कम हो गया है। 

Tourism reduced due to Operation Sindoor 96 percent hotel bookings cancelled in Amritsar
अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट। - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत की तरफ से पीओके में एयर स्ट्राइक करने से बॉर्डर एरिया में तनाव का माहौल है। भारत व पाकिस्तान के बीच जंग की अटकलों के चलते पंजाब में पर्यटन पर गहरा असर पड़ा है। अमृतसर में आए 96 प्रतिशत टूरिस्ट होटल खाली कर वापस लौट गए हैं। 

Trending Videos


अमृतसर में पर्यटकों की चहल पहल वाले व श्री हरिमंदिर साहिब को जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट पर बुधवार को रौनक नहीं दिखाई नहीं दी। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से ही दूसरे राज्यों से आने वाले टूरिस्टों ने अमृतसर के होटलों में करवाई बुकिंग रद्द करवानी शुरू कर दी थी। वहीं, श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर में भी रोजाना के मुकाबले बुधवार बहुत ही कम श्रद्धालु दिखाई दिए। शहर के बाजार भी मुख्य तौर पर सुनसान दिखाई दिए। श्री हरिमंदिर का आसपास का एरिया में काफी भीड़ रहती है, वहां भी बाजार व सड़कें सुनसान थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन




होटल व गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह ने बताया कि बाॅर्डर एरिया में दहशत का माहौल होने पर शहर में माॅक ड्रिल की घोषणा का पता लगते ही 50 फीसद पर्यटक मंगलवार रात ही होटल खाली कर गए थे। इस समय सात से दस प्रतिशत टूरिस्ट ही होटलों में हैं, वे भी जाने की तैयारी कर रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद थी, परंतु इन हालात में पर्यटक कम आएंगे।

होटलों के कमरे खाली हो चुके
इनर सिटी होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह कंडा और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एपी सिंह चट्टा ने बताया कि होटलों के कमरे लगभग खाली हो चुके हैं। करतारपुर काॅरिडोर, वाघा बाॅर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी और एयरपोर्ट बंद हो चुका है। अब टूरिस्ट अमृतसर की तरफ रुख नहीं कर रहे। होटलों में पुरानी सारी बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। होटलों में 10 फीसद वो लोग हैं। वहीं, जिनकी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं, वो भी किसी अन्य माध्यम से जाने के लिए पैकिंग कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed