सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   1.21 lakh people have not refilled their gas cylinders even once under Ujjwala scheme in Punjab

पंजाब में उज्ज्वला योजना पड़ी ठंडी: 1.21 लाख लोगों ने एक बार भी नहीं भराया सिलिंडर, रिपोर्ट में खुलासा

राजिंद्र शर्मा, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 21 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए चलाई गई उज्ज्वला योजना पंजाब में ठंडी पड़ गई है। हैरानी की बात यह है कि 1.21 परिवारों ने इस योजना का एक बार भी लाभ नहीं लिया। यह खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। 

विज्ञापन
1.21 lakh people have not refilled their gas cylinders even once under Ujjwala scheme in Punjab
LPG Gas - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पंजाब में ठंडी पड़ने लगी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.21 लाख लोगों ने एक बार भी सिलिंडर नहीं भराया है जबकि 99 हजार लोगों ने सिर्फ एक बार सिलिंडर भरवाकर योजना का लाभ लिया है। इससे योजना पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Trending Videos

गरीब परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस प्रदान करने के मकसद से यह योजना शुरू की गई थी लेकिन वर्तमान स्थिति योजना को आगे बढ़ाने में आ रही चुनौतियों को दर्शा रही है। केंद्र ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में इस संबंध में जानकारी दी है जिसमें यह आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023-24 में 93,622 लाभार्थियों ने एक बार भी सिलिंडर नहीं भराया जबकि 1.04 लाभार्थियों ने सिर्फ एक बार सिलेंडर भराया है। वर्ष 2022-23 में भी इसी तरह के आंकड़े सामने आए हैं और 90,233 लाभार्थियों ने सिलेंडर नहीं भराया जबकि 88,406 लाभार्थियों ने सिर्फ एक बार सिलेंडर भराया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी को अधिक किफायती बनाने के मकसद के साथ मई 2022 में सरकार ने 14.2 किलोग्राम सिलिंडर पर 200 रुपये सब्सिडी शुरू की थी। अक्तूबर 2023 में सरकार ने 14.2 किलोग्राम सिलिंडर पर सब्सिडी बढ़ाकर 300 रुपये कर दी और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी इतनी ही सब्सिडी दी जा रही है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव (आरडीआई) की तरफ से योजना का थर्ड पार्टी मूल्यांकन किया गया था जिसमें सामने आया था कि पीएम-उज्ज्वला योजना का ग्रामीण परिवारों खासकर दूर-दराज क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इस बीच इस तरह के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

पंजाब में ये लाभार्थी लेकिन सभी नहीं भरवा रहे सिलिंडर

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग इस योजना के साथ जुड़े बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोगों ने योजना का फायदा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल तक लाभार्थियों की संख्या 13,59,256 थी जबकि वर्ष 2023-24 में यह संख्या 13,59,705 थी। इसी तरह अगर वर्ष 2022-23 की बात करें तो कुल लाभार्थियों की संख्या 12,83,976 थी जिन्होंने इस योजना के तहत कनेक्शन लिया था। अगर पिछले छह साल का रिकाॅर्ड देखे तो एक साल को छोड़कर लाभार्थियों की संख्या बढ़ी है लेकिन सिलिंडर भरवाने लोगों की संख्या कम हो गई।

योजना से दूरी बनाने के ये बन रहे बड़े कारण

विशेषज्ञों की माने तो बढ़ी कीमतें या लाभार्थियों को रिफिलिंग प्रक्रिया के बारे में पर्याप्त जानकारी के अभाव कारण लोग इसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों में योजना पर प्रभाव पड़ रहा है जहां लाभार्थी आर्थिक दबाव के कारण एलपीजी सिलिंडर का नियमित उपयोग नहीं कर पाते हैं। सरकार और राज्य प्रशासन को ऐसे उपाय करने की जरूरत है जिससे लाभार्थियों को जागरूक किया जा सके और रिफिलिंग की आसान पहुंच सुनिश्चित की जा सके।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed