सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Amritsar airport shuts School closed punjab border areas village update

सरहद पर तनाव: बाॅर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी रद्द, गुरदासपुर में आठ घंटे ब्लैकआउट; अमृतसर में पटाखों पर प्रतिबंध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 08 May 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पंजाब हाई अलर्ट पर है। वहीं भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सिविल डिफेंस माॅक ड्रिल के बाद देर रात अमृतसर में दो तीन धमाकों की आवाज के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।

Amritsar airport shuts School closed punjab border areas  village update
अमृतसर एयरपोर्ट बंद - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव है। बीएसएफ ने तीनों बाॅर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है। पंजाब में भी सरहदी इलाकों में लोग चिंता में हैं। 
Trending Videos

गुरदासपुर में रात नाै बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैकआउट

गुरदासपुर जिले में अगले आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। यह आदेश भारत-पाक सीमा पर संवेदनशील माहौल के कारण भारत सरकार और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर द्वारा जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह आदेश केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों पर लागू नहीं होगा। हालांकि, इन विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों की खिड़कियां प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहें और उन्हें अच्छी तरह से ढका जाए ताकि कोई भी रोशनी बाहर न निकल सके।

यह भी पढ़ें: धोखेबाज पत्नी: पंजाब में शादी... कनाडा पहुंचते ही ठुकराया पति, दूसरे युवक से सेटिंग, ससुरालियों को लगाया 28 लाख का चूना

अमृतसर में धमाकों की आवाज से बढ़ी दहशत

बुधवार देर रात करीब पौने दो बजे अमृतसर में तीन जगह पर ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे जिले में ब्लैक आउट कर दिया। अधिकारियों की ओर से लगातार अपील की जाती रही कि लोग बिल्कुल भी घबराएं नहीं। वहीं दूसरी तरफ श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करवा कर वहां पर भी ब्लैक आउट कर दिया गया।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आवाज सुनाई दी थी, लेकिन अभी तक कोई भी अप्रिय घटना होने की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। एयर फोर्स के विमान लगातार अपनी कार्रवाई में लगे हैं। विमान की गति भरने की आवाज इतनी ज्यादा रहती है कि उससे काफी ज्यादा आवाज पैदा होती है, इसलिए फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।

अमृतसर में पटाखे व आतिशबाजी पर लगा प्रतिबंध

डीसी साक्षी साहनी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अमृतसर जिले की सीमा के भीतर शादियों, खुशी के समारोहों और धार्मिक त्योहारों के दौरान आम जनता द्वारा बम, पटाखे और चीनी पटाखों सहित आतिशबाजी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।


आज भी स्कूल बंद रहेंगे 

सीमावर्ती जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं सीमा पर बढ़ती हलचल को देखते हुए कई गांवों के लोग एहतियात के तौर पर अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

एहतियातन खाली कर रहे गांव

फाजिल्का के सीमावर्ती गांव मुहार जमशेर व मनसा के निवासी अपने कीमती सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुएं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर गांव से बाहर शिफ्ट कर रहे हैं। लोग अपने पशुधन और आवश्यक वस्तुओं को साथ लेकर निकले हैं। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक गांव खाली करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन लोगों ने खुद ही एहतियातन यह कदम उठाना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा पार से लगातार गतिविधियों में तेजी आई है, जिससे भय का माहौल बना हुआ है।

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय सीमा पर संदिग्ध हलचल देखी जा रही है। उधर, फाजिल्का जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर काम किया जा रहा है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

 

अफवाहों के बीच लोगों ने शुरू किया भंडारण, डीसी बोले-संयम रखें

अफवाहों के बीच जालंधर में लोगों ने बड़े स्तर पर भंडारण शुरू कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नागरिकों से संयम और सोच-समझकर खरीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को घबराकर आवेग में आकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लोगों के साथ खड़ा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों के दौरान पंजाब सरकार जनता को हर प्रकार की सहायता और समर्थन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जालंधर प्रशासन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं सहित किसी भी चीज की जमाखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जमाखोरी या कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed