सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Bathinda blast case accused Gurpreet singh house sealed Army disposes of bomb chemical

बठिंडा ब्लास्ट मामला: आरोपी का घर सील... सुरक्षा में पुलिस तैनात, सेना ने डिस्पोज किया खतरनाक केमिकल

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 19 Sep 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह (19) घर पर मानव बम तैयार कर रहा था। उसका मकसद मानव बम को सेना के खिलाफ इस्तेमाल करना था। लेकिन बम बनाते समय धमाके होने से उसका पूरा मिशन फेल हो गया।

Bathinda blast case accused Gurpreet singh house sealed Army disposes of bomb chemical
आरोपी के घर पर सैन्य अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बठिंडा के गांव जीदा में घर पर हुए बम धमाकों की जांच जारी रही। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह के घर को सील कर दिया है। आरोपी के घर पर मौजूद केमिकल बम सामग्री को सेना की मदद से नष्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल को सैनिटाइज करने से पहले घर पर मिले केमिकल के सभी खतरनाक अवशेषों सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया गया।

loader


आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह (19) घर पर मानव बम तैयार कर रहा था। उसका मकसद मानव बम को सेना के खिलाफ इस्तेमाल करना था। लेकिन बम बनाते समय धमाके होने से उसका पूरा मिशन फेल हो गया। 10 सितंबर को आरोपी के घर पर दो बार धमाके हुए। पहले धमाके में गुरप्रीत सिंह और दूसरे ब्लास्ट में उसका पिता जगतार सिंह घायल हुआ था। दोनों को इलाज के लिए एम्स बठिंडा भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज अब उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, आरोपी के पिता जगतार सिंह एम्स बठिंडा में भर्ती थे। उसे आंखों के इलाज के लिए एम्स से फरीदकोट रेफर किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार को आरोपी के घर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आरोपी के घर पर मिला केमिकल बेहद खतरनाक था। केमिकल को नष्ट करने के दौरान घर के बाहर मिट्टी से भरे बोरे इकट्ठा करके, तत्काल निकासी और प्लास्टिक/टोआ बेल्ट जैसी सुरक्षात्मक सामग्री (टारप) का उपयोग करके केमिकल नष्ट किया गया है। मौके पर सेना और बम निरोधक (ईओडी) टीमों को बुलाया गया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी के घर पर मिले केमिकल को नष्ट करने के दौरान स्थानीय टीमों और सेना के विशेषज्ञों की आवश्यकता थी। इस दौरान पूरे घर के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया था। वहीं स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया था। ऐसे में आरोपी गुरप्रीत के घर पर मिले कई केमिकल पदार्थों को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया गया है।  

सूत्रों के अनुसार जम्मू पुलिस के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ कर चुके हैं। क्योंकि आरोपी के पास जम्मू के कठुआ जाने के लिए ट्रेन टिकट मिले थे। जम्मू पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कठुआ में किसके पास किस मकसद से जाना चाहता था। आरोपी युवक के मोबाइल से काफी वीडियो बरामद हुए हैं। जो आंतकियों से जुड़े हैं। आंतकियों की वीडियो देखकर और ऑडियो सुनकर ही युवक को बम बनाने की सनक सवार हो गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed