सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Bhindranwala poster controversy attacked on HRTC bus Himachal CM Sukhu call Punjab CM mann

भिंडरावाला पोस्टर विवाद: क्या हिमाचल और पंजाब का भाईचारा खत्म करने की हो रही कोशिश? दोनों सीएम में हुई बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 19 Mar 2025 03:04 PM IST
सार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच हिमाचल रोडवेज बसों पर भिंडरावाला पोस्टर लगाए जाने और बसों पर हमले के मामले में टेलीफोनिक बात हुई है।

विज्ञापन
Bhindranwala poster controversy attacked on HRTC bus Himachal CM Sukhu call Punjab CM mann
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब और हिमाचल प्रदेश दोनों पड़ोसी राज्य हैं। दोनों राज्यों की सीमाएं पठानकोट से लेकर ऊना और सोलन के बद्दी तक एक-दूसरे से सटी हुई हैं। दोनों प्रदेशों के लोग एक-दूसरे राज्यों में नौकरी पेशा और कारोबार तक करते हैं। लेकिन इन दिनों दोनों ही राज्यों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं। 

Trending Videos


ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों राज्यों के बीच खालीस्तानी भिंडरावाले के झंडों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद पंजाब से हिमाचल प्रदेश आ रहे सिख युवकों की बाइकों पर लगाए गए बड़े-बड़े झंडे, जिनमें भिंडरावाले की फोटो लगी है और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मनाली में पुलिस ने इन बाइक सवारों के चालान काटे और स्थानीय लोगों ने इनका विरोध किया। धीरे-धीरे इस विरोध की आग फैलने लगी और अब पंजाब के होशियारपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों पर खालीस्तानी भिंडरावाले के पोस्टर चस्पा किए गए। विवाद यहीं नहीं थमा बीते रोज मंगलवार शाम को मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज की बस पर दो युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोन किया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम सुक्खू ने मुख्यमंत्री मान को किया फोन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच हिमाचल रोडवेज बसों पर भिंडरावाला पोस्टर लगाए जाने और बसों पर हमले के मामले में टेलीफोनिक बात हुई है। बीते दिनों हिमाचल में दो पहिया वाहनों पर सवार पंजाबी युवकों द्वारा भिंडरावाले की फोटो और झंडा लगाकर यात्रा करने पर हिमाचल पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई के मुद्दों पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों में बात हुई। इस टेलिफोनिक बातचीत में पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू को आश्वासन दिलाया कि बीते रोज मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज के बस पर हुए हमले में पुलिस कार्रवाई करेगी। सीएम मान ने उन्हें यह सूचना दी कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव इस मामले को खुद देख रहे हैं। वहीं होशियारपुर की घटना के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हिमाचल के सीएम सुक्खू ने कहा कि पंजाब हमेशा उनके बड़े भाई की भूमिका में रहा है। पंजाब से आने वाले हर यात्रियों का हिमाचल में ध्यान रखा जाएगा। वह पंजाब और पंजाब के लोगों का दिल से आदर और सम्मान करते हैं।

नशे के लेकर भी दोनों राज्यों में रार

पंजाब और हिमाचल दोनों पर एक-दूसरे राज्यों में नशे की सप्लाई करने का भी आरोप लगते रहे हैं। बीते दिनों हिमाचल सरकार के विधायक चंद्र शेखर ने पंजाब पर हिमाचल में नशा सप्लाई करने का आरोप लगाया था। वहीं, इसका विरोध करते हुए पंजाब आप एमएलए ने हिमाचल प्रदेश पर ही पंजाब में नशा भेजने की बात कही थी। पंजाब के नेता यह तक कहते हैं कि हिमाचल से सिंथेटिक ड्रग्स पंजाब में आ रहा है। वहीं हिमाचल के नेताओं का आरोप है कि पंजाब में नशा खूब फल फूल रहा है और पंजाब से ही हिमाचल में हेरोइन (चिट्टे) की सप्लाई हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed