{"_id":"693c3a13a9166bf8870775fd","slug":"bjp-leader-captain-amarinder-singh-said-sidhu-couple-is-unstable-on-navjot-kaur-statement-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कांग्रेस नेता एक-दूसरे को खा जाएंगे': 500 करोड़ की अटैची वाले बयान पर कैप्टन बोले- सिद्धू दंपती 'अस्थिर'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'कांग्रेस नेता एक-दूसरे को खा जाएंगे': 500 करोड़ की अटैची वाले बयान पर कैप्टन बोले- सिद्धू दंपती 'अस्थिर'
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के सीएम सीट के लिए 500 करोड़ रुपये की अटैची वाले बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह।
- फोटो : official twitter handle
विज्ञापन
विस्तार
नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ अटैची वाले बयान से पंजाब कांग्रेस में भूचाल के बीच अब पूर्व कांग्रेसी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (अब भाजपा में) ने नवजोत कौर सिद्धू के साथ उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा है। कैप्टन ने कांग्रेस की महिला नेता व पूर्व विधायक नवजोत कौर के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सिद्धू दंपती को अस्थिर करार दिया है। दूसरी ओर, भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने भी कहा कि बड़ी मुश्किल से इस दंपती से पीछा छुड़वाया है। फिलहाल भाजपा में इनकी जरूरत नहीं लगती।
Trending Videos
सीएम सीट के लिए 500 करोड़ रुपये की अटैची वाले बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मचाने वाली नवजोत कौर ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन्हीं आरोपों को खारिज करते हुए कैप्टन ने कहा कि उनके आरोप बेबुनियाद हैं। वे कहती हैं कि उनके पति सिद्धू साहब को सीएम का चेहरा बना दें तो वे फिर राजनीति में सक्रिय हो जाएगे। दोनों की गतिविधियों से लगता हैं कि वे अस्थिर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक बयान के दौरान कैप्टन ने कहा कि इस दंपती का कोई स्टैंड नहीं है। इन्होंने कांग्रेस को नुकसान ही पहुंचाया है और अब सीटों का रेट बताते फिर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ कुछ काम प्रतिकूल किए थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी। अरूसा आलम से दोस्ती पर कैप्टन ने कहा कि यहां लोग कुछ से कुछ बना देते हैं। वो बोलते रहें, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। कैप्टन ने फिर दोहराया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा तभी जीत सकती है जब शिअद से गठबंधन करे। उनके अनुसार कांग्रेस में इस वक्त 8 से 9 सीएम हैं और यह गुटबाजी कांग्रेस को जीतने नहीं देगी। ये एक-दूसरे को ही खा जाएंगे।
उधर भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया कहते हैं कि सिद्धू दंपती जहां हैं, वहीं ठीक हैं। दोनों कुछ भी बयानबाजी किए जा रहे हैं। उन्हें पार्टी से कोई मतलब नहीं है। बहुत मुश्किल से भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों से पीछा छुड़वाया है। कालिया ने कहा कि नवजोत सिद्धू जब भाजपा में थे तो उन्हें राज्यसभा जाने के लिए कहा था मगर वे अड़ गए और बिना सोचे समझे पार्टी छोड़कर चले गए। अब कांग्रेस में उनकी क्या स्थिति है, यह सब जानते हैं।