{"_id":"693e5cfe89cd3e0796010e9f","slug":"car-fell-into-canal-in-moga-school-teacher-couple-died-on-the-spot-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Accident: नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, स्कूल टीचर थे दोनों, चुनावी ड्यूटी पर जाते समय हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Accident: नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, स्कूल टीचर थे दोनों, चुनावी ड्यूटी पर जाते समय हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
पंजाब में घना कोहरा अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। कोहरे की वजह से सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। हादसा मोगा के बाघापुराना के गांव संगतपुरा में हुआ है।
विज्ञापन
नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मोगा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दंपती की मौत हो गई। मोगा के बाघापुराना के गांव संगतपुरा में घनी धुंध की वजह से कार नहर में जा गिरी। कार नहर पर गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मोगा में स्कूल टीचर थे। मृतकों की पहचान कमलजीत कौर और जसकरण सिंह के तौर पर हुई है।
आज हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव मतदान के लिए कमलजीत कौर की गांव संगतपुरा के पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी। जसकरण सिंह रविवार सुबह गांव धुरकोट रणसिह से पत्नी कमलजीत कौर को कार से ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई। मौके पर दोनों की मौत हो गई।
जसकरण सिंह जिला मानसा के रहने वाला थे और मोगा में दोनों पति-पत्नी स्कूल टीचर थे। गांव धुरकोट रणसिह में रहते थे। जसकरण सिंह, अंग्रेजी मास्टर साहस खोटे मोगा जिला में स्कूल टीचर थे। इस घटना के बाद इलाके में शौक की लहर है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
Trending Videos
आज हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव मतदान के लिए कमलजीत कौर की गांव संगतपुरा के पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी। जसकरण सिंह रविवार सुबह गांव धुरकोट रणसिह से पत्नी कमलजीत कौर को कार से ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई। मौके पर दोनों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जसकरण सिंह जिला मानसा के रहने वाला थे और मोगा में दोनों पति-पत्नी स्कूल टीचर थे। गांव धुरकोट रणसिह में रहते थे। जसकरण सिंह, अंग्रेजी मास्टर साहस खोटे मोगा जिला में स्कूल टीचर थे। इस घटना के बाद इलाके में शौक की लहर है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।