{"_id":"68c67cb38d5cc496df016136","slug":"cm-bhagwant-mann-accused-bjp-of-doing-politics-over-sdrf-fund-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"SDRF Fund पर घमासान: 15 साल में 5012 करोड़ आए, 3820 करोड़ खर्च, सीएम मान बोले- जानबूझ कर तंग किया जा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SDRF Fund पर घमासान: 15 साल में 5012 करोड़ आए, 3820 करोड़ खर्च, सीएम मान बोले- जानबूझ कर तंग किया जा रहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब में बाढ़ के बाद अब एसडीआरएफ फंड को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। मान ने पत्रकारवार्ता में कहा कि पंजाब को जानबूझकर तंग किया जा रहा है। केंद्र ने हमारे ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) और जीएसटी के पैसे रोक रखे हैं।

सीएम भगवंत मान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में अब एसडीआरएफ के 12000 करोड़ रुपये फंड को लेकर घमासान हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को एक पत्रकारवार्ता में कहा कि इस फंड के मामले में भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। पिछले 15 साल में एसडीआरएफ के तहत राज्य को सिर्फ 5012 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसमें से 3820 करोड़ खर्च हो चुके हैं। 12 हजार करोड़ रुपये की बात गलत है। इसपर सिर्फ राजनीति की जा रही है। यह झूठ फैलाया जा रहा है कि पंजाब के पास एसडीआरएफ का बहुत पैसा पड़ा है, जबकि असलियत इससे उलट है। वहीं भाजपा ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उसके अनुसार 31 मार्च 2024 तक ही एसडीआरएफ के 10380.41 करोड़ रुपये जमा हाे चुके थे।

Trending Videos
मान ने पत्रकारवार्ता में कहा कि पंजाब को जानबूझकर तंग किया जा रहा है। केंद्र ने हमारे ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) और जीएसटी के पैसे रोक रखे हैं। बाकी विपक्षी सरकारों के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है। हम कोई अतिरिक्त फंड नहीं मांग रहे हैं। केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपये जारी करने के लिए कह रहे हैं, जो प्रदेश का हक है। अगर केंद्र पैसे जारी कर देगा तो हम सुप्रीम कोर्ट से भी केस वापस लेने के लिए तैयार हैं। मान ने तंज कसते हुए कहा कि यह हमें दूसरे ग्रह का समझते हैं। विपक्षी सरकारों को राज्यपाल की तरफ से तंग किया जा रहा है। मान ने कहा कि केंद्र सिर्फ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पर में ही लगा हुआ है। लोगों की सहायता नहीं की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीआरएफ से मिले फंड और खर्च का ब्यौरा
वर्ष केंद्र से जारी राज्य द्वारा खर्च (करोड़ों में)
2010-11 84 184
2011-12 171 159
2012-13 272 10
2013-14 194 236
2014-15 203 15
2015-16 146 712
2016-17 300 178
2017-18 315 79
2018-19 364 38
2019-20 313 193
2020-21 425 707
2021-22 644 661
2022-23 208 61
2023-24 645 421
2024-25 488 27
2025-26 241 141
कुल 5012 3820
जाखड़ ने कैग की रिपोर्ट का दिया हवाला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम मान को एसडीआरएफ के मुद्दे पर घेरा है। जाखड़ ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि 31 मार्च 2024 को राज्य सरकार के पास एसडीआरएफ का कुल 10380.41 करोड़ रुपये जमा हो चुका था। इसी तरह 31 मार्च 2023 को पंजाब के पास एसडीआरएफ के 9041.74 करोड़ रुपये थे। जाखड़ ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए राज्य सरकार ने इसे खर्च भी नहीं किया था। जाखड़ ने दावा किया कि इसके बाद 2024-25 और 2025-26 के फंड आए हैं, जिन्हें मिलाकर कुल राशि 12 हजार करोड़ रुपये राशि बनती है। मुख्य सचिव ने भी इस बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को गुमराह करने के बजाए राज्य के लोगों से माफी मांग लें और इस राशि का उचित उपयोग करके लोगों को राहत देने का काम करें। जाखड़ ने आरोप लगाया कि आप के केंद्रीय नेतृत्व का पंजाब में बहुत हस्तक्षेप है। ऐसे में सीएम मान अपनी जिम्मेदारी निभाएं और 12 हजार करोड़ का लाभ लोगों तक पहुंचाए।