सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   CM Bhagwant Mann on Japan tour MoU signed with TSF company

जापान दौरे पर मान: पंजाब में 400 करोड़ का निवेश, वर्ल्ड क्लास स्किल एक्सीलेंस सेंटर बनेगा, TSF कंपनी से एमओयू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 04 Dec 2025 11:18 AM IST
सार

मुख्यमंत्री भगवंत मान का जापान दौरे का आज तीसरा दिन है। आज भी विभिन्न उद्योगपतियों से बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा। टो

विज्ञापन
CM Bhagwant Mann on Japan tour MoU signed with TSF company
जापान में टीएसएफ कंपनी के प्रतिनिधि के साथ निवेश संबंधी करार करते पंजाब के सीएम भगवंत मान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में जापान की नामी कंपनी टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स (टीएसएफ) सूबे में एक वर्ल्ड क्लास स्किल एक्सीलेंस सेंटर खोलेगी जिसमें युवाओं को कुशल बनाने के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही कंपनी में पंजाब में अपनी विस्तार योजना के तहत 400 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। यह करार कंपनी और पंजाब सरकार के बीच बुधवार को जापान में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में हुआ। सीएम मान उद्योगमंत्री संजीव अरोड़ा और इन्वेस्ट पंजाब की टीम के साथ जापान दौरे पर हैं।

Trending Videos


मुख्यमंत्री भगवंत मान का जापान दौरे का आज तीसरा दिन है। आज भी विभिन्न उद्योगपतियों से बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा। टोकाई सिटी में मुख्यमंत्री मान एआईची स्टील्स के चेयरमैन फूजिओका ताकाहिरो और हैगैन कंपनी के प्रेसिडेंट आईटीओ तोशिओ के साथ करेंगे उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मान ओसाका में यानमार होल्डिंग कंपनी के के ग्लोबल सीईओ और शीर्ष प्रबंधन के साथ इंडस्ट्री विजिट करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री मान ओसाका में कौंसूल ऑफ इंडिया से मुलाकात करेंगे। टोक्यो से ओसाका तक मुख्यमंत्री मान बुलेट ट्रेन में सफर करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जापान की टीएसएफ पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म व ग्राफिक लेमिनेशन में विशेषज्ञता रखती है। इसी कंपनी ने नवंबर में ही मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में 950 करोड़ रुपये निवेश करने का एमओयू साइन किया है। उसके बाद से ही पंजाब की नजर भी इस कंपनी के निवेश पर थी। टीएसएफ और इन्वेस्ट पंजाब ने राज्य में एक स्किल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने के लिए साझेदारी और सहयोग पर सहमति जताई है ताकि हुनरमंद/अर्ध-हुनरमंद व्यक्तियों, कामगारों और युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इससे पंजाब में नए रोजगार अवसर भी पैदा होंगे।

इस पर सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह सहयोग वर्तमान और उभरते उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने पर आधारित होगा। यह साझेदारी उन आधुनिक और तकनीकी कौशल पर भी केंद्रित है जो आज सामान्यत: उपलब्ध नहीं हैं।

वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा प्रशिक्षण
समझौते के तहत स्किल एक्सीलेंस सेंटर में उद्योग और वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षण प्रमाणन भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह समझौता (एमओयू) पंजाब और पूरे भारत में टीएसएफ व अन्य बड़े उद्योगों में अप्रेंटिसशिप और रोजगार अवसरों के नए रास्ते खोलेगा। यह परियोजना किसी पॉलिटेक्निक/तकनीकी संस्थान के साथ संयुक्त रूप से प्रशिक्षण और शैक्षणिक सहयोग को भी मजबूत करेगी। उद्योग की आवश्यकताओं के आधार पर यह जापानी कंपनी वित्तीय सहायता, तकनीकी जानकारी, प्रशिक्षण सहयोग और पाठ्यक्रम निर्माण में भी मदद करेगी।

क्या कहते हैं सीएम मान
सीएम मान ने कहा कि इस निवेश का उद्देश्य उत्पादन क्षमता बढ़ाना, नए रोजगार सृजन, उन्नत तकनीक को शामिल करना और भारत में कंपनी की दीर्घकालिक उपस्थिति को मजबूत करना है। टीएसएफ ने पंजाब के प्रति अपनी लंबी अवधि की प्रतिबद्धता दोहराई है। राज्य में विस्तार और संचालन से जुड़े सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इस परियोजना के लिए आवश्यक स्वीकृतियों और संचालन प्रक्रियाओं को सरल बनाने में पंजाब सरकार और इन्वेस्ट पंजाब का निरंतर सहयोग रहेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed