सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Contaminated drinking water is being supplied in Punjab 461 samples fail report of Ministry of Water Power

Punjab: क्या पीने लायक है पंजाब का पानी? 461 सैंपल फेल; जल शक्ति मंत्रालय की चौंकाने वाली रिपोर्ट

राजिंद्र शर्मा, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 27 Oct 2025 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार

जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पंजाब के पानी के 400 से ज्यादा सैंपल जांच के दौरान फेल पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार जांच में कई क्षेत्रों का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है।

Contaminated drinking water is being supplied in Punjab 461 samples fail report of Ministry of Water Power
पानी की गुणवत्ता का परीक्षण (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के कई गांवों में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। छह महीने तक गांवों में पीने के पानी की जांच की गई। इस दौरान पानी के 40720 सैंपल लिए गए जिनमें 461 सैंपल फेल पाए गए हैं। जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।



रिपोर्ट के अनुसार जांच में कई क्षेत्रों का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है। दूषित पानी कई तरह की बीमारियों को न्योता दे रहा है। यह हैजा, दस्त, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां का कारण बन रहा है। साथ ही इससे पेट से जुड़ी समस्याओं के अलावा पानी में मौजूद भारी धातुओं से कैंसर का भी खतरा है। प्रदेश में पीने के पानी की जांच के लिए 33 लैब हैं। इनमें 31 लैब एनएबीएल (परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) से मान्यता प्राप्त हैं। इन लैब में पानी के सैंपलों की जांच की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अभियान के दौरान पानी के 40720 सैंपल लिए गए और 40660 की लैब में जांच गई। इनमें से 461 सैंपल फेल हो गए। 59 मामलों में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को साफ पानी प्रदान किया जा सके। इसके अलावा फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से भी पानी की जांच की जा रही है ताकि समय पर जांच करके दूषित पानी से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाई जा सके। छह महीने में 9145 गांवों में 78518 फील्ड टेस्ट किए जा चुके हैं। जहां कहीं भी दूषित पानी की समस्या सामने आती है तो विभाग के संज्ञान में लाया जाता है ताकि साफ पानी मुहैया करवाने के लिए तुरंत उचित कदम उठाए जा सके। अगर पूरे देश भर की बात की जाए तो 2843 लैब में 39,40,482 सैंपल टेस्ट किए गए हैं जिनमें 1,04,836 फेल हो गए हैं। हालांकि सरकारों की तरफ से 29,160 मामलों में साफ पानी की व्यवस्था के लिए कार्रवाई की गई है।

99.67 फीसदी स्कूलों में नल से पानी की आपूर्ति शुरू
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 22,389 स्कूल हैं जिनमें से 22,315 में नल से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। इस तरह 99.67 फीसदी स्कूलों को कवर कर लिया गया है और बाकी बचे स्कूलों में भी जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि भारत में सभी घरों में सुरक्षित रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने से डायरिया व अन्य बीमारियों से होने वाली लगभग 4 लाख मौतों को रोका जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed