{"_id":"69736439749303b26703a20b","slug":"18-year-old-man-died-after-being-electrocuted-by-power-pole-in-nabha-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"वसंत पंचमी के दिन हादसा: पंजाब के पूर्व मंत्री के घर के पास करंट से ITI छात्र की मौत, पहले भी हुआ था हादसा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
वसंत पंचमी के दिन हादसा: पंजाब के पूर्व मंत्री के घर के पास करंट से ITI छात्र की मौत, पहले भी हुआ था हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, नाभा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह की नाभा स्थित रिहाइश के नजदीक मोहल्ला करतारपुरा में शुक्रवार को एक आईटीआई छात्र (18) भावेश कुमार बिजली के खंभे में हाथ लगने पर अचानक करंट आने से मौत हो गई। वह घर से बाहर किसी काम से आया था।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
नाभा में वसंत पंचमी के दिन दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली के खंभे में करंट लग जाने से एक आईटीआई छात्र की मौत हो गई। जानकारी अनुसार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह की नाभा स्थित रिहाइश के नजदीक मोहल्ला करतारपुरा में शुक्रवार को एक आईटीआई छात्र (18) भावेश कुमार बिजली के खंभे में हाथ लगने पर अचानक करंट आने से मौत हो गई। वह घर से बाहर किसी काम से आया था।
Trending Videos
भावेश के दादा अशोक कुमार का कहना था कि इस घटना के तुरंत बाद भावेश को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोहल्ला निवासी पप्पू व ईश्वर दत्त ने कहा शुक्रवार को नाभा में पड़ी बरसात के कारण उनके क्षेत्र में काफी पानी जमा हो गया था, जिससे वहां लगे बिजली के खंभों में अक्सर करंट आ जाता है। इससे पूर्व भी करीब 7/8 साल पहले एक युवक की इसी प्रकार करंट लगने से मौत हो गई थी। करंट की समस्या के बारे में उन्होंने कई बार बिजली विभाग को भी जानकारी दी थी लेकिन किसी ने भी इस समस्या को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया और फिर से एक युवा की करंट लगने से मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि न केवल उनके मोहल्ले बल्कि शहर में लगे बिजली के खंभों की जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घट सके।