{"_id":"682561bc49f996eefb0fec8e","slug":"army-soldier-arrested-by-ludhiana-district-rural-police-with-heroin-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना का सिपाही निकला हेरोइन तस्कर: श्रीनगर में तैनात है लुधियाना का बिक्रमजीत, हेरोइन के साथ पकड़ा गया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सेना का सिपाही निकला हेरोइन तस्कर: श्रीनगर में तैनात है लुधियाना का बिक्रमजीत, हेरोइन के साथ पकड़ा गया
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 15 May 2025 09:08 AM IST
सार
बिक्रमजीत सिंह निवासी गांव भनोहड़ इस समय श्रीनगर में तैनात है। उसे पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
श्रीनगर में पाकिस्तान सीमा पर तैनात सेना के सिपाही बिक्रमजीत सिंह निवासी गांव भनोहड़ को जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) के साथ गिरफ्तार किया है। सेना के सिपाही की नशा तस्करी में शमूलियत से हड़कंप मच गया है। सिपाही बिक्रमजीत सिंह श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी करके पंजाब में बेचने के लिए लाया था।
यह भी पढ़ें: गंदा है पर धंधा है ये: राशन की तरह 'सिस्टम' से बिकता है चिट्टा, बेचने वालों की हकीकत जान रह जाएंगे दंग
जिला ग्रामीण पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में जुट गई है कि इससे पहले कितनी बार सिपाही बिक्रमजीत सिंह श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी कर चुका है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बुधवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सेना के सिपाही बिक्रमजीत सिंह की हेरोइन समेत गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है, कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: गंदा है पर धंधा है ये: राशन की तरह 'सिस्टम' से बिकता है चिट्टा, बेचने वालों की हकीकत जान रह जाएंगे दंग
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला ग्रामीण पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में जुट गई है कि इससे पहले कितनी बार सिपाही बिक्रमजीत सिंह श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी कर चुका है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बुधवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सेना के सिपाही बिक्रमजीत सिंह की हेरोइन समेत गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है, कई अहम खुलासे हो सकते हैं।