सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Attempt to kidnap two children in Pathankot

Punjab: पठानकोट में दो बच्चों के अपहरण की कोशिश; जबरन कार में बिठाया, बच्चे की होशियारी से बची जान

Ankesh Thakur अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:19 AM IST
सार

पठानकोट के सीमांत क्षेत्र गांव आदम बाड़मां के रहने वाले दो बच्चों को कार सवार लोगों द्वारा अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। वहीं, बच्चों के पारिवारिक सदस्यों ने इस घटना की पुलिस को शिकायत भी दी है 

विज्ञापन
Attempt to kidnap two children in Pathankot
जानकारी देते बच्चों के परिजन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के पठानकोट में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि बच्चों को किडनैप करने की कोशिश नाकाम रही है। घटना पठानकोट को बॉर्डर एरिया के गांव आदम बाड़मां की है। जहां दो बच्चों को कार सवार बदमाशों द्वारा अगवा करने की कोशिश की गई। 

Trending Videos


वहीं, बच्चों के पारिवारिक सदस्यों ने इस घटना की पुलिस को शिकायत भी दी है जिसमें पारिवारिक सदस्यों ने बच्चों को अगवा किए जाने की कोशिश का संबंधी गंभीर आरोप लगाए है। दूसरी तरफ, थाना बमियाल की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू करते घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




गांव आदम बाड़मां निवासी काली राम और सुषमा देवी ने बताया कि शनिवार को उनके बच्चे कार्तिक और विक्रांत किसी के घर ट्यूशन पढ़ने गए तो तभी एक सफेद रंग की कार में सवार दो युवकों आए और बच्चों को जबरन कार में बैठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। जब एक बच्चे की तरफ से अपहरणकर्ता एक युवक की बाजू पर दांत से काट दिया तो वह उसे छोड़कर दूसरे बच्चे को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। इसी दौरान बच्चों के शोर मचाने पर बच्चों को छोड़ कार में बैठ फरार हो गए। 

हालांकि स्थानीय कुछ युवाओं ने बच्चों का शोर सुन गाड़ी का पीछा भी किया परंतु वह भागने में सफल हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि  इस घटना में बच्चे के सिर पर चोट भी लगी है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप राज के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही खुद पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि फिलहाल किडनैपिंग जैसे तथ्य सामने नहीं आए हैं। फिर भी बच्चों के परिवार सदस्यों के बयानों पर उक्त मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है और अगर जांच में कोई आरोपी पाया जाता है तो उस पर बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इस घटना के बाद इंसाफ की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed