{"_id":"68fdb67ff155172bf60aa25e","slug":"attempt-to-kidnap-two-children-in-pathankot-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पठानकोट में दो बच्चों के अपहरण की कोशिश; जबरन कार में बिठाया, बच्चे की होशियारी से बची जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पठानकोट में दो बच्चों के अपहरण की कोशिश; जबरन कार में बिठाया, बच्चे की होशियारी से बची जान
सार
पठानकोट के सीमांत क्षेत्र गांव आदम बाड़मां के रहने वाले दो बच्चों को कार सवार लोगों द्वारा अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। वहीं, बच्चों के पारिवारिक सदस्यों ने इस घटना की पुलिस को शिकायत भी दी है
विज्ञापन
जानकारी देते बच्चों के परिजन।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के पठानकोट में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि बच्चों को किडनैप करने की कोशिश नाकाम रही है। घटना पठानकोट को बॉर्डर एरिया के गांव आदम बाड़मां की है। जहां दो बच्चों को कार सवार बदमाशों द्वारा अगवा करने की कोशिश की गई।
Trending Videos
वहीं, बच्चों के पारिवारिक सदस्यों ने इस घटना की पुलिस को शिकायत भी दी है जिसमें पारिवारिक सदस्यों ने बच्चों को अगवा किए जाने की कोशिश का संबंधी गंभीर आरोप लगाए है। दूसरी तरफ, थाना बमियाल की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू करते घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव आदम बाड़मां निवासी काली राम और सुषमा देवी ने बताया कि शनिवार को उनके बच्चे कार्तिक और विक्रांत किसी के घर ट्यूशन पढ़ने गए तो तभी एक सफेद रंग की कार में सवार दो युवकों आए और बच्चों को जबरन कार में बैठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। जब एक बच्चे की तरफ से अपहरणकर्ता एक युवक की बाजू पर दांत से काट दिया तो वह उसे छोड़कर दूसरे बच्चे को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। इसी दौरान बच्चों के शोर मचाने पर बच्चों को छोड़ कार में बैठ फरार हो गए।
हालांकि स्थानीय कुछ युवाओं ने बच्चों का शोर सुन गाड़ी का पीछा भी किया परंतु वह भागने में सफल हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना में बच्चे के सिर पर चोट भी लगी है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप राज के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही खुद पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि फिलहाल किडनैपिंग जैसे तथ्य सामने नहीं आए हैं। फिर भी बच्चों के परिवार सदस्यों के बयानों पर उक्त मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है और अगर जांच में कोई आरोपी पाया जाता है तो उस पर बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इस घटना के बाद इंसाफ की मांग की है।