{"_id":"694e712adbf5e27f9c0f204f","slug":"boy-found-hanging-from-fan-girl-dead-body-on-bed-couple-suicide-in-barnala-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पंखे से लटक रहा था युवक का शव... बेड पर पड़ी थी युवती की लाश, कपल की मौत के पीछे की कहानी क्या?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पंखे से लटक रहा था युवक का शव... बेड पर पड़ी थी युवती की लाश, कपल की मौत के पीछे की कहानी क्या?
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 05:02 PM IST
सार
पंजाब के बरनाला में एक घर में युवक को युवती की लाशें मिली है। युवक पंखे से लटकता मिला है। वहीं युवती की लाश बेड पर पड़ी थी। बरनाला जिले के महल कलां विधानसभा क्षेत्र के गांव टल्लेवाल की यह घटना है।
विज्ञापन
इस हाल में मिले दोनों शव।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला जिले के महल कलां विधानसभा क्षेत्र के गांव टल्लेवाल में एक घर में युवक और युवती की लाश मिली है। घर में दो शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। कमरे में युवक का शव पंखे से कपड़े के सहारे लटका था, जबकि युवती की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही टल्लेवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निर्मलजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों की पहचान परविंदर सिंह (30) निवासी कौंके जिला लुधियाना और बलजीत कौर (25) निवासी अलीगढ़, जगरांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परविंदर सिंह ने पंखे से कपड़ा बांधकर फंदा लगाया था, जबकि बलजीत कौर का शव उसी कमरे में बिस्तर पर मिला।
पुलिस ने बताया कि दोनों के आपसी संबंधों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।