{"_id":"685fd7bc695424b7910e2c47","slug":"car-and-truck-collide-aap-leader-nephew-dies-in-kapurthala-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Accident: कार और ट्रक के बीच टक्कर, आप नेता के भतीजे की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab Accident: कार और ट्रक के बीच टक्कर, आप नेता के भतीजे की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, कपू
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sat, 28 Jun 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
कार और ट्रक की टक्कर में आप नेता के भतीजे की मौत हो गई। हादसा कपूरथला में हुआ है। दोनों वाहनों के बीच टक्कर के बात कार के परखच्चे उड़ गए। कार के एयरबैग भी खुल गए लेकर उसमें सवार व्यक्ति की जान नहीं बच पाई।

क्षतिग्रस्त वाहन और मृतक की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के कपूरथला में दो वाहनों की टक्कर में व्यक्ति की मौत हो गई। कपूरथला में गोइंदवाल साहिब रोड पर शुक्रवार देर रात स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक सुल्तानपुर लोधी के आप नेता सज्जन सिंह चीमा का भतीजा है और जिस ट्रक से उसकी कार टकराई है उस वह शुगर मिल का है।

Trending Videos
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी अनुसार देर रात लगभग 11 बजे गोइंदवाल साहिब रोड पर गांव भवानीपुर के नजदीक एक स्विफ्ट कार (पीबी-09-एके-1321) ट्रक (पीबी-13-एएल-6305) से टकरा गई। जिसमें कार चालक तरनजीत सिंह पुत्र बालकर सिंह निवासी गांव दबूलिया की मौके पर ही मौत हो गई है। तरनजीत सिंह सुल्तानपुर लोधी के आप नेता सज्जन सिंह चीमा का भतीजा है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि जिस ट्रक से स्विफ्ट कार टकराई है उसपर राणा शुगर मिल लिखा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल के शवगृह में रखवा दिया है। बताया जा रह है कि मृतक तरनजीत सिंह सुल्तानपुर लोधी के आप हलका इंचार्ज सज्जन चीमा के भाई का बेटा है।