सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Fake ghee factory in Moga Fake ghee made after watching videos on social media

मोगा में नकली घी की फैक्टरी: सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाते थे नकली घी, पुलिस ने चार को माैके से पकड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 08:13 AM IST
विज्ञापन
सार

आरोपी रिफाइंड ऑयल, डालडा और केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार करते थे और उसे असली ब्रांड के नाम पर ऊंचे दामों में बाजार में बेचते थे।

Fake ghee factory in Moga Fake ghee made after watching videos on social media
मोगा में नकली घी की फैक्टरी का पर्दाफाश - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोगा के बाघापुराना के रिहायशी इलाके में चल रही नकली घी बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। इस फैक्टरी में नामी कंपनियों सिफ्ती और रुद्रा ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था।
Trending Videos


पीसीआर इंचार्ज खेमचंद पराशर की अगुवाई में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 200 किलो नकली घी और ब्रांडेड पैकिंग बॉक्स बरामद किए हैं। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर यह कारोबार शुरू किया था। वे रिफाइंड ऑयल, डालडा और केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार करते थे और उसे असली ब्रांड के नाम पर ऊंचे दामों में बाजार में बेचते थे। पुलिस ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाकर सभी सामान और तैयार नकली घी को जब्त कर सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस तरह का नकली घी लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।



सूत्रों के अनुसार मकान मालिक की बाघापुराना में किराने की दुकान है। पहले भी उसकी दुकान से भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद किया जा चुका है। आरोप है कि वह किराने की दुकान की आड़ में नकली देसी घी बनाकर बाजार में बेचता था।

वहीं, जिला फूड सेफ्टी अफसर लवदीप सिंह ने बताया कि गविभाग की टीम ने सभी सैंपल लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद सेहत विभाग और पुलिस की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि पुलिस को बाघापुराना में नकली देसी घी बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रेड कर मौके से भारी मात्रा में दो ब्रांड के नकली देशी घी और बनाने का सामान बरामद किया। मौके से चार युवक पकड़े गए, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सेहत विभाग ने जांच शुरू कर दी है और जो भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed