{"_id":"68fb065d0f9057bc8e06d093","slug":"two-youth-shot-dead-in-sonipat-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में पिता-पुत्र की हत्या: स्कार्पियो सवार बदमाशों ने मारी गोली, भागते समय गाड़ी डिवाइडर से टकराई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत में पिता-पुत्र की हत्या: स्कार्पियो सवार बदमाशों ने मारी गोली, भागते समय गाड़ी डिवाइडर से टकराई
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
सोनीपत में शुक्रवार सुबह करीब पाैने दस बजे स्कार्पियो सवार हमलावरों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात गांव थाना कलां के पास हुई।
जांच करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खरखौदा बाइपास पर थाना कलां चौक के पास स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भागते समय हमलावरों की स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर तीन-चार हमलावर एक युवक की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
गांव गोपालपुर निवासी मोहित अपने पिता धर्मबीर के साथ शुक्रवार सुबह खरखौदा की तरफ जा रहे थे। जब वह सुबह करीब पौने दस बजे खरखौदा बाइपास पर थाना कलां चौक के पास पहुंचे तो तभी स्कॉर्पियो सवार तीन-चार युवक आए और उन्होंने पिता-पुत्र को गोलियां मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात को अंजाम देकर हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकरा गई। इस पर युवक गाड़ी से उतरे और वहां से जा रहे तुर्कपुर गांव के सुरेश को रुकवा लिया। वह सुरेश की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए। वारदात की सूचन के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहित पर पहले भी हो चुका था हमला
जानकारी मिली है कि मोहित पर करीब एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें उसे गोली लगी थी। उस समय वह बच गए थे। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। धर्मबीर और मोहित दोनों बाइक से किसी जरूरी काम से खरखौदा की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। मोहित पर भी हत्या का आरोप लगा था। उस पर गांव के युवक की हत्या का आरोप लगा था।
पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी की, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवाएगी।