{"_id":"68fae8b41829f4f5ea0dced1","slug":"four-accused-caught-selling-pistols-they-were-doing-an-illegal-deal-to-earn-just-ten-thousand-rupees-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3549463-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: पिस्टल बेचने के चक्कर में फंस गए चार आरोपी, महज दस हजार रुपए कमाने के फेर में कर रहे थे सौदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: पिस्टल बेचने के चक्कर में फंस गए चार आरोपी, महज दस हजार रुपए कमाने के फेर में कर रहे थे सौदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार
कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल चार युवकों को देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी दस हजार रुपए कमाने के लालच में हथियार व्यापार कर रहे थे। मुख्य आरोपी रहबर खान फरार है। दूसरी कार्रवाई में दो और युवक पिस्टल सहित पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ये युवक महज दस हजार रुपए कमाने के लालच में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
पुलिस ने चंदनगांव पाठाढाना निवासी निलेश पिता राजेश उईके को देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह पिस्टल 50 हजार रुपए में चर्च कंपाउंड निवासी दिव्यांशु पिता मधुकर कपाले से खरीदी थी। दिव्यांशु ने कबूला कि उसने यह हथियार 40 हजार रुपए में चौकसे कॉलोनी निवासी योमेश उर्फ यश पिता विरेंद्र पटेल से लिया था। योमेश ने बताया कि उसने इसे पंचशील कॉलोनी निवासी अनुराग उर्फ हर्ष पिता मनीष तिवारी से 35 हजार में खरीदा था। आरोपी अनुराग ने पिस्टल बैल बाजार निवासी रहबर खान से 25 हजार में खरीदी थी। फिलहाल रहबर पुलिस गिरफ्त से दूर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कार्बाइड गन से कई लोग घायल, भोपाल में एफआईआर दर्ज, सरकार सख्त, होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने निलेश उईके, दिव्यांशु कपाले, योमेश पटेल, अनुराग तिवारी और फरार रहबर खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(A) एवं बीएनएस की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई बृजेश सिंह रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, साइबर टीम से नितिन सिंह और आदित्य रघुवंशी समेत अन्य स्टाफ शामिल रहे। गौरतलब है कि निलेश ने पूर्व में पुलिस से शिकायत की थी कि दिव्यांशु पिस्टल के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग कर रहा था।
दूसरी कार्रवाई : दो आरोपी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए
लावाघोघरी थाना पुलिस ने ग्राम रजोला रय्यत में बाइक सवार दो युवकों को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा। तलाशी में एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने छिपानाला निवासी 21 वर्षीय अरविंद पिता मनोज अहाके और 29 वर्षीय रमेश पिता लक्ष्मण धुर्वे के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है। टीआई चरणलाल उईके ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक पिस्टल लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों को दबोच लिया।